Traffic Challan: कई बार ऐसा होता है जब आप अपने साथ गाड़ी के कागज़ रखना भूल जाते हैं, ऐसे में आपके वाहन का चालान किया जा सकता है.
Trending Photos
Traffic Challan: अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के अन्य पेपर्स जैसे पॉल्यूशन, RC के बगैर गाड़ी चला रहे हैं तो ये गैरकानूनी है. ऐसे में आपके वाहन का चालान कट सकता है. ऐसा सभी के साथ कभी ना कभी तो होता ही है. हालांकि ऐसे में भारी भरकम चालान कट सकता है. अगर आप भी ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो आपके पैसे बर्बाद होने से बचा सकता है और चालान और अन्य डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी ना होने के बावजूद आपका स्मार्टफोन आपको बचा सकता है.
ये ऐप हो सकता है मददगार
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप Digilocker app डाउनलोड कर सकते हैं. ये एक बेहद ही ट्रेंडिंग और हर व्हीकल ओनर के लिए जरूरी ऐप है जिसकी बदौलत आप अपने वाहन को चलान से बचा सकते हैं. दरअसल जब आप अपना वाहन लेकर निकलते हैं और इसके डाक्यूमेंट्स आपके साथ नहीं होते हैं फिर चाहे वह पॉल्यूशन हो या फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो या फिर आपका ड्राइविंग लाइसेंस हो इनमें से कोई भी दस्तावेज आपके पास नहीं होगा तो ट्रैफिक पुलिस को यह अधिकार है कि वह आपका चालान काट सके. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से 19 एमबी का यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको सिर्फ अपने जरूरी दस्तावेज इस पर अपलोड कर देना है.
ट्रैफिक पुलिस रोके तो क्या करना है आपको
अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद डिजीलॉकर ऐप में मौजूद इन दस्तावेजों को ट्रैफिक पुलिस को दिखा देना है. यह सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप है ऐसे में कोई भी ट्रैफिक पुलिस इसे मानने से इंकार नहीं कर सकती है. अगर आपके पास फिजिकल कॉपी मौजूद है तब तो आप दिखा सकते हैं लेकिन अगर आप फिजिकल कॉपी लेकर सफर नहीं कर रहे हैं तो ऐप में मौजूद दस्तावेजों को दिखा कर चालान से खुद को बचा सकते हैं.