Toyota Hyryder Video: आगामी Toyota Hyryder को 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 103 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है.
Trending Photos
Toyota Hyryder Teaser: भारतीय बाजार में टोयोटा अपनी नई मिड-साइज एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है. इस जापानी कार निर्माता कंपनी की आगामी SUV को 'D22' कोडनेम दिया गया था लेकिन बाजार में इसका आधिकारिक नाम 'Hyryder' होगा. 1 जुलाई, 2022 को Hyryder का ग्लोबल डेब्यू होना है और इसके साथ ही भारत में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी. अब, ग्लोबल प्रीमियर से पहले टोयोटा ने पहली बार एसयूवी का एक आधिकारिक वीडियो जारी किया है.
टीज़र वीडियो से पता चलता है कि आने वाली टोयोटा Hyryder एसयूवी का फ्रंट बड़ा और अग्रेसिव होगा. यह कुछ लेक्सस मॉडल की याद दिला सकता है. इसमें फेसलिफ़्टेड ग्लैंज़ा की तरह ही क्रोम की पतली पट्टी के साथ स्लिम-दिखने वाला नया ग्रिल मिलेगा. इसमें एलईडी डीआरएल मिलेंगे. SUV के ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, बंपर पर निचले हिस्से में दिए गए होंगे.
यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स
इस मिड-साइज़ SUV में साइड फेंडर पर हाइब्रिड बैज मिलेगा. इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे. इसके अलावा, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स के साथ चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग मिलेगी. हालांकि, इसकी काफी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसमें काफी फीचर्स होंगे क्योंकि कंपनी इसके जरिए सेगमेंट में धाक जमाने वाली हुंडई क्रेटा को टक्कर देने की योजना बना रहा है.
HY there. Wouldn’t you agree that it’s #HYTime our drives kept up with the times? Stay tuned.#Hybridlife
.
.#ToyotaIndia #ItsHYTime #awesome pic.twitter.com/fliVZDkAuQ— Toyota India (@Toyota_India) June 24, 2022
यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान
आगामी Toyota Hyryder को 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 103 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसमें 6-स्पीड MT और AT मिलने की उम्मीद है. इसमें 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है, जिसे eCVT के साथ जोड़ा जा सकता है. यह सेगमेंट में पहली AWD भी पेश कर सकती है. यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी कारों को टक्कर देगी.
लाइव टीवी