Toyota भी नहीं है पीछे! ऐसी सस्ती SUV ला रही जो Nexon-Brezza के होश उड़ा देगी
Advertisement

Toyota भी नहीं है पीछे! ऐसी सस्ती SUV ला रही जो Nexon-Brezza के होश उड़ा देगी

Upcoming Cars in India: अब टोयोटा का बड़ा लॉन्च अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा होगी. क्रिस्टा को एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ लाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद टोयोटा एक छोटी एसयूवी लाने जा रही है. 

Toyota भी नहीं है पीछे! ऐसी सस्ती SUV ला रही जो Nexon-Brezza के होश उड़ा देगी

Toyota Coupe SUV: टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross MPV) एमपीवी लॉन्च की है. इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके बाद टोयोटा का बड़ा लॉन्च अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा होगी. क्रिस्टा को एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ लाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद टोयोटा एक छोटी एसयूवी लाने जा रही है. यह मारुति की जल्द आने वाली YTB (कोडनेम) का रीबैज वर्जन होगी. मारुति अपनी एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी, जो अप्रैल 2023 तक बिकनी शुरू होगी.

टोयोटा कूप एसयूवी (Toyota Coupe SUV) सुजुकी के हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी. इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 100bhp और 150Nm के आसपास होगा. इसमें 1.2L Dualjet या 1.5L Dualjet पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं. इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे. 

डिजाइन की बात करें तो जहां मारुति सुजुकी की एसयूवी में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट फेस होगा. वहीं टोयोटा एसयूवी में हाईराइडर और ग्लैंजा की झलक देखने को मिल सकती है. इसमें ज्यादा एंगुलर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, छोटे रियर क्वार्टर ग्लास के साथ रेक विंडो लाइन और मारुति YTB की तुलना में लंबा बूट लिड हो सकता है.  

फीचर्स की बात करें तो नई टोयोटा एसयूवी में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा,  ऑटोमैटिक एसी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

 

Trending news