Indians के सिर चढ़कर बोल रही इन दो कारों की दीवानगी! बिक्री में टॉप पर
Advertisement

Indians के सिर चढ़कर बोल रही इन दो कारों की दीवानगी! बिक्री में टॉप पर

Top Selling Cars: भारतीय बाजार में एसयूवी (SUV) की डिमांड और बिक्री में वृद्धि हो रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ हैचबैक कारें अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए हैं.

Maruti Baleno

Top-2 Best Selling Cars: भारतीय बाजार में एसयूवी (SUV) की डिमांड और बिक्री में वृद्धि हो रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ हैचबैक कारें अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए हैं. ऐसी कुछ हैचबैक कारें हैं, जिनकी अच्छी बिक्री हो रही है. इतना ही नहीं, यह कारें बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रहती हैं. ये कारें इतनी पॉपुलर हैं कि हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे आगे रहती हैं. सितंबर 2023 की बात करें तो मारुति बलेनो और वैगनआर सबसे अधिक बिकने वाली कारें हैं. बीते महीने 18,417 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो टॉप पर रही और 16,250 यूनिट्स की बिक्री के साथ वैगनआर नंबर-2 पर रही. 

मारुति बलेनो के बारे में

मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली में) 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है. बलेनो का बाजार में हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा के साथ मुकाबला होता है. इसमें 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 90 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करता है. कंपनी बलेनो को सीएनजी वर्जन में भी बेचती है. 

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है. इसमें हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी) और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे कई फीचर्स हैं.

मारुति वैगनआर के बारे में

वैगनआर को उसके केबिन स्पेस और आरामदायकता के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है. इसका टॉल बॉय डिजाइन इसकी बिक्री में अहम योगदान निभाता है. इसमें अच्छा हेडरूम और लेगरूम मिलता है. वैगनआर में 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन और 1.2-लीटर इंजन का ऑप्शन मिलता है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करता है. 

इसकी एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली में) 6.75 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स हैं.

Trending news