Top-5 Exciting Upcoming Cars: एमजी मोटर इंडिया इसी महीने 2-डोर इलेक्ट्रिक कार MG COMET को पेश करने वाली है. यह वूलिंग एयर ईवी पर आधारित होगी, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
Trending Photos
Upcoming Cars In India: इस 2023 के पहले तीन महीनों में न्यू-जनरेशन Hyundai Verna, Ioniq 5 EV, Mahindra XUV400 EV से लेकर MG Hector फेसलिफ्ट और अपडेटेड Honda City तक... कई नई कार लॉन्च हो चुकी हैं. कई और नई कारें पाइपलाइन में हैं. तो चलिए, आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताते हैं, जो जल्द ही लॉन्च होने वाली है.
MG COMET
एमजी मोटर इंडिया इसी महीने 2-डोर इलेक्ट्रिक कार MG COMET को पेश करने वाली है. यह वूलिंग एयर ईवी पर आधारित होगी, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. नई MG इलेक्ट्रिक कार लगभग 20-25kWh क्षमता की बैटरी और 68bhp जनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है.
MARUTI JIMNY 5-DOOR
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का बहुत इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म होने वाला है. इसे संभवतः मई में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. यह ऑफ-रोडर एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी, इसमें 1.5L K15B पेट्रोल इंजन होगा.
HYUNDAI MICRO SUV
हुंडई की आगामी माइक्रो SUV (Ai3) अगस्त 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. यह लगभग 3.8 मीटर लंबी हो सकती है. यह भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी SUV होगी. माइक्रो एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस से लिया गया 1.2 लीटर NA इंजन होने की संभावना है.
NEW HONDA SUV
होंडा जल्द ही मिड मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. यह जून में पेश की जा सकती है. मिडसाइज एसयूवी को सिटी के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. यह होंडा की ग्लोबल SUVs के साथ डिजाइन एलिमेंट्स साझा करेगी.
TATA ALTROZ RACER EDITION
टाटा मोटर्स ने इस साल के ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन को शोकेस किया था. यह हैचबैक का कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट्स और फीचर अपग्रेड के साथ स्पोर्टियर वर्जन है. इसमें 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120bhp पावर और 170Nm टार्क जनरेट करेगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे