Top 4 Upcoming Cars In July 2022: खरीदने जा रहे हैं कार, थोड़ा रुकें! इस महीने लॉन्‍च होने जा रही हैं ये 4 नई गाड़ियां
Advertisement
trendingNow11244690

Top 4 Upcoming Cars In July 2022: खरीदने जा रहे हैं कार, थोड़ा रुकें! इस महीने लॉन्‍च होने जा रही हैं ये 4 नई गाड़ियां

Upcoming Cars: साल 2022 की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है और इस महीने भारत में कई कारें लॉन्च होने वाली है.

 

Top 4 Upcoming Cars In July 2022: सस्ती से लेकर बहुत महंगी तक, ये कारें होने वाली हैं लॉन्च

Upcoming Cars In July 2022: साल 2022 की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है और इस महीने भारत में कई कारें लॉन्च होने वाली है. इनमें एसयूवी, ईवी और प्रीमियम लग्जरी सेडान तक शामिल हैं. इस महीने Citroen C3, Volvo XC40 Recharge, Audi A8 L Facelift और Hyundai Tucson लॉन्च होंगी. चलिए, इनके बारे में आपको बताते हैं. शुरुआत Citroen C3 से करते हैं. ऑल-नई Citroen C3 भारत में 20 जुलाई को लॉन्च की जाएगी. इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही 21,000 रुपये में शुरू हो गई है. इसे 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (81 bhp/115 Nm) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल (109 bhp/190 Nm) के साथ पेश किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल होंगे. यह एक बजट कार होने वाली है.

New-Gen Hyundai Tucson

नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन 13 जुलाई को भारत में लॉन्च की जाएगी. पुराने मॉडल की तुलना में इसे नई स्टाइल और फीचर्स सहित कई अपडेट मिलेंगे. इंडिया-स्पेक Hyundai Tucson में 6-स्पीड AT के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजनऔर 8-स्पीड AT के साथ 2.0-लीटर डीजल में पेश किया जाएगा. लॉन्च होने पर, यह Citroen C5 Aircross और Jeep Compass जैसी कारों को टक्कर देगी.

Audi A8 L Facelift

नई 2022 ऑडी ए8 एल फेसलिफ्ट को भारत में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से होगा. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स मिलेंगे. फेसलिफ़्टेड Audi A8 L में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 335 bhp और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.

Volvo XC40 Recharge

इस सूची की आखिरी कार वोल्वो XC40 रिचार्ज है. नई वोल्वो XC40 रिचार्ज 26 जुलाई को लॉन्च होगी और इसे भारत में असेंबल किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जिसमें 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा. वोल्वो का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की दूरी तय कर सकती है और 150kW डीसी फास्ट चार्जर से केवल 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news