Top 10 Cars: इस कार के आगे फेल हुई Alto-Wagonr, सबसे ज्यादा बिकी, कीमत बस 6.5 लाख
Advertisement
trendingNow11599604

Top 10 Cars: इस कार के आगे फेल हुई Alto-Wagonr, सबसे ज्यादा बिकी, कीमत बस 6.5 लाख

Car Sales: लिस्ट में कुछ कारों की बिक्री में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कंपनी की मारुति बलेनो ने वापसी करते हुए एक बार फिर पहला पायदान हासिल कर लिया है. बलेनो की बिक्री के आगे Maruti Alto और WagonR भी पीछे रह गईं. 

Top 10 Cars: इस कार के आगे फेल हुई Alto-Wagonr, सबसे ज्यादा बिकी, कीमत बस 6.5 लाख

Best Selling Car: फरवरी में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट आ चुकी है. मारुति सुजुकी ने एक बार फिर धमाका करते हुए 10 में से 7 स्थानों पर कब्जा कर लिया है. खास बात यह भी है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली 6 कारें अकेले मारुति सुजुकी की ही है. लिस्ट में कुछ कारों की बिक्री में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कंपनी की मारुति बलेनो ने वापसी करते हुए एक बार फिर पहला पायदान हासिल कर लिया है. बलेनो की बिक्री के आगे Maruti Alto और WagonR भी पीछे रह गईं. यहां हम आपके लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Maruti Suzuki Baleno 
मारुति बलेनो फरवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 18,592 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में इसकी 
12,570 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह बलेनो की बिक्री में सीधा 48 फीसदी का उछाल हुआ है. 

2. Maruti Suzuki Swift 
दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक रही. इसकी फरवरी 2023 महीने में 18,412 यूनिट्स बिकीं, जबकि फरवरी 2022 में स्विफ्ट की 19,202 कारें बिक गई थीं. यानी पिछले महीने इसकी बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट हुई है. 

3. Maruti Suzuki Alto
मारुति ऑल्टो पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 18,114 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में इसकी 11,551 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह ऑल्टो की बिक्री में सीधा 57 फीसदी का उछाल हुआ है. 

4. Maruti Suzuki WagonR 
चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक रही. इसकी फरवरी 2023 महीने में 16,889 यूनिट्स बिकीं, जबकि फरवरी 2022 में वैगनआर की 14,669 कारें बिक गई थीं. यानी पिछले महीने इसकी बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ हुई है. 

5. Maruti Suzuki Dzire
मारुति डिजायर फरवरी में देश की पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इसकी 16,798 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में इसकी 17,438 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह बलेनो की बिक्री में सीधा 4 फीसदी की गिरावट हुई.

6. Maruti Suzuki Brezza 
छठे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है. इसकी फरवरी में 15,787 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि फरवरी 2022 में इसकी सिर्फ 9,256 यूनिट्स बिकी थीं. ब्रेजा की बिक्री में 71 फीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज हुई है. 

7. Tata Nexon
लंबे समय से देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही टाटा नेक्सॉन इस बार एक पायदान फिसल गई. इसकी फरवरी में 13,914 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल फरवरी में 12,259 कारें बिकी थीं. इस तरह नेक्सॉन की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है. 

8. Maruti Suzuki Eeco
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है.  इसकी फरवरी में 11,352 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि फरवरी 2022 में इसकी सिर्फ 9,190 यूनिट्स बिकी थीं. ईको की बिक्री में 24 फीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज हुई है. 

9. Tata Punch
लिस्ट में यह टाटा की दूसरी कार है. टाटा पंच की बीते महीने 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में इसकी 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह पंच की बिक्री में सीधा 16 फीसदी की गिरावट हुई.

10. Hyundai Creta
यह काफी समय से देश की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी है. इसकी फरवरी में 10,421 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल फरवरी में 9,606 कारें बिकी थीं. इस तरह क्रेटा की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news