Top 10 Car Companies: इस 'भारतीय कंपनी' ने छुड़ा दिए सभी विदेशी कार कंपनियों के छक्के! Tata और Mahindra भी रही पीछे
Advertisement
trendingNow11336357

Top 10 Car Companies: इस 'भारतीय कंपनी' ने छुड़ा दिए सभी विदेशी कार कंपनियों के छक्के! Tata और Mahindra भी रही पीछे

Top 10 Car Companies In India: कार कंपनियों को भारतीय बाजार में खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. अधिकांश वाहन निर्माताओं ने अगस्त 2022 के महीने में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की है. मारुति सुजुकी शीर्ष स्थान पर कायम है.

Top 10 Car Companies: इस 'भारतीय कंपनी' ने छुड़ा दिए सभी विदेशी कार कंपनियों के छक्के! Tata और Mahindra भी रही पीछे

Top 10 Car Companies Of August: कार कंपनियों को भारतीय बाजार में खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. अधिकांश वाहन निर्माताओं ने अगस्त 2022 के महीने में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की है. मारुति सुजुकी शीर्ष स्थान पर कायम है. इस इंडो-जापानी कंपनी ने सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है. वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने मासिक बिक्री के मामले में शानदार ग्रोथ दर्ज की है.

टॉप 10 कार कंपनियां (अगस्त 2022)

मारुति सुजुकी ने अगस्त 2022 में 1,34,166 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,03,187 वाहन बेचे थे. कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 30.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और वर्तमान में 40.87 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी रखती है. वहीं, अगस्त 2022 में टॉप 10 कार कंपनियों की सूची में हुंडई ने दूसरा स्थान हासिल किया. कंपनी ने अगस्त 2022 में 49,510 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 46,866 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. फिलहाल इसकी बाजार हिस्सेदारी 15.08 फीसदी है.

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 के महीने में शानदार बिक्री वृद्धि दर्ज की है. अगस्त 2021 में बिकी 28,018 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने इसकी 47,166 इकाइयों की बिक्री हुई, जो 68.34 प्रतिशत की भारी बिक्री वृद्धि है. फिलहाल, इसकी बाजार हिस्सेदारी 14.37 फीसदी है. इनके अलावा, महिंद्रा और किआ क्रमशः 9.09% और 6.80% की बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे तथा पांचवें स्थान पर हैं. महिंद्रा ने अगस्त में 29,852 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,973 वाहनों की बिक्री हुई थी. इसने सालाना आधार पर 86.89 प्रतिशत की भारी बिक्री दर्ज की. 

दूसरी ओर, किआ ने अगस्त 2021 में बिकी 16,750 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 22,322 वाहन बेचे, जो सालाना बिक्री में 33.27% की वृद्धि दर्शाता है. टोयोटा अगस्त 2022 में 14,959 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर है, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसने 12,772 इकाई बेची थीं. इसकी बाजार हिस्सेदारी 4.56 फीसदी है. वहीं, होंडा की बिक्री में सालाना आधार पर 30.49 प्रतिशत की गिरावट है. इसने पिछले साल अगस्त में 11,177 यूनिट बेची थीं जबकि अगस्त 2022 में सिर्फ 7,769 वाहन ही बिके हैं.

रेनो की बिक्री में भी 27% से अधिक की गिरावट है. इसने अगस्त 2022 में 7,012 इकाइयों की बिक्री की है जबकि बीते साल इसी महीने में 11,177 वाहन बेचे थे. स्कोडा ने अगस्त 2022 में बेचे गए 4,222 वाहनों के साथ बिक्री में 10.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अगस्त 2021 में इसके 3,829 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं, MG अगस्त में बेची गई 3,823 इकाइयों के साथ 10वें स्थान पर है. इसके बिक्री में 11.40% की गिरावट है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news