Mahindra की बादशाहत खत्म, इस कंपनी ने पलट दिया पासा; SUV बाजार पर किया कब्जा!
Advertisement

Mahindra की बादशाहत खत्म, इस कंपनी ने पलट दिया पासा; SUV बाजार पर किया कब्जा!

Number-1 SUV Brand: भारत में महिंद्रा ने एसयूवी निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. लेकिन, बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में नंबर-1 एसयूवी ब्रांड बन गई.

Mahindra की बादशाहत खत्म, इस कंपनी ने पलट दिया पासा; SUV बाजार पर किया कब्जा!

Number-1 SUV Brand In India: भारत में महिंद्रा ने एसयूवी निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. लेकिन, बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में नंबर-1 एसयूवी ब्रांड बन गई. इसने महिंद्रा, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ दिया. पहली बार मारुति सुजुकी की एसयूवी स्पेस में 25% की बाजार हिस्सेदारी हुई है. इससे यह महिंद्रा, हुंडई और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कंपनी बन गई है.

जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी ने 46,510 एसयूवी बेची हैं, इसके साथ ही कंपनी की 25% से अधिक बाजार हिस्सेदारी हो गई. इसके अलावा, 21% बाजार हिस्सेदारी के साथ महिंद्रा ने 35,845 यूनिट्स और 19% बाजार हिस्सेदारी के साथ हुंडई ने 32,991 यूनिट्स बेची हैं. टाटा मोटर्स ने जुलाई 2023 में 16% बाजार हिस्सेदारी के साथ 28,147 एसयूवी बेची हैं.

सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 एसयूवी (जुलाई 2023)

  1. Maruti Brezza- 16,543 यूनिट्स बिकीं
  2. Hyundai Creta- 14,062 यूनिट्स बिकीं
  3. Maruti Fronx- 13,220 यूनिट्स बिकीं
  4. Tata Nexon- 12,349 यूनिट्स बिकीं
  5. Tata Punch- 12,019 यूनिट्स बिकीं
  6. Mahindra Scorpio N + Classic- 10,522 यूनिट्स बिकीं
  7. Hyundai Venue- 10,062 यूनिट्स बिकीं
  8. Kia Seltos- 9740 यूनिट्स बिकीं
  9. Maruti Grand Vitara- 9079 यूनिट्स बिकीं
  10. Mahindra Bolero- 8921 यूनिट्स बिकीं

इस लिस्ट में आप नोटिस करेंगे कि Maruti Fronx सबसे नया नाम है और यह एसयूवी बिक्री के मामले में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐसे ही मारुति अपनी Grand Vitara से भी अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रही है और ब्रेजा तो जुलाई में टॉप सेलिंग एसयूवी ही रही है. इन्हीं अच्छा परफॉर्म कर रही एसयूवी के दम पर मारुति ने एसयूवी स्पेस में धाक जमा ली है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news