Tata Punch EV से Honda elevate तक, इस साल लॉन्च होंगी ये 6 SUV; देखें लिस्ट
Advertisement

Tata Punch EV से Honda elevate तक, इस साल लॉन्च होंगी ये 6 SUV; देखें लिस्ट

Upcoming SUVs: भारत में बीते कुछ सालों के दौरान एसयूवी काफी लोकप्रिय हुई हैं. लोग एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. कंपनियां भी इस चीज को बखूबी समझ रही हैं.

Tata Punch EV से Honda elevate तक, इस साल लॉन्च होंगी ये 6 SUV; देखें लिस्ट

Upcoming SUVs In India: भारत में बीते कुछ सालों के दौरान एसयूवी काफी लोकप्रिय हुई हैं. लोग एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. कंपनियां भी इस चीज को बखूबी समझ रही हैं. इसीलिए, बीते कुछ समय में भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च हुई हैं. आने वाले कुछ महीनों में भी कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. इस साल के अंत तक लगभग 6 एसयूवी लॉन्च हो सकती हैं, जिनमें टाटा पंच ईवी से लेकर होंडा एलिवेट तक शामिल हो सकती हैं. लॉन्च होने वाली एसयूवी की लिस्ट देखें.

1. HONDA ELEVATE (दिवाली से पहले लॉन्च होगी)
2. CITROEN C3 AIRCROSS (अगस्त-सितंबर में लॉन्च हो सकती है)
3. FORCE GURKHA 5-DOOR (सितंबर में लॉन्च हो सकती है)
4. TATA PUNCH EV (सितंबर में लॉन्च हो सकती है)
5. NEW TATA HARRIER 
6. NEW TATA SAFARI

इनमें से C3 AIRCROSS, फोर्स गुरखा 5-डोर, टाटा पंच ईवी, नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि यह सब इसी साल लॉन्च हो सकती है. हाल के कुछ दिनों में टाटा सफारी फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यह भी इसी साल लॉन्च हो सकती है. 

होंडा एलिवेट के बारे में

वहीं, होंडा की ओर से जानकारी दी गई है कि एलिवेट को इस त्योहारी सीजन में बाजार में उतार दिया जाएगा. कंपनी इसे पेश कर चुकी है और फीचर्स आदि की जानकारी साझा कर चुकी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर होगा. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 121 पीएस/145 एनएम जनरेट करता है.

इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे.

Trending news