रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी Tata Curvv SUV, प्रोडक्शन वर्जन जैसे एलिमेंट आए नजर
Advertisement

रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी Tata Curvv SUV, प्रोडक्शन वर्जन जैसे एलिमेंट आए नजर

Tata Curvv: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी तीन लोकप्रिय एसयूवी- नेक्सन, सफारी और हैरियर के अपडेटेड वर्जन लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अपनी अगली नई एसयूवी- कर्व कूप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Tata Curvv SUV

Tata Curvv SUV Road Testing: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी तीन लोकप्रिय एसयूवी- नेक्सन, सफारी और हैरियर के अपडेटेड वर्जन लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अपनी अगली नई एसयूवी- कर्व कूप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है कि इस एसयूवी का डिजाइन कूप जैसा होगा.

टाटा कर्व कूप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो बहुत हद तक प्रोडक्शन मॉडल जैसी दिखाई दी. यह स्लोपिंग रियर रूफलाइन के साथ होगी. इसमें पीछे की तरफ क्वार्टर ग्लास नहीं है. इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है. टाटा कर्व अपने सीधे प्रतिद्वंद्वियों से बिल्कुल अलग दिखाई देती है, जिनमें ज्यादा पारंपरिक एसयूवी या क्रॉसओवर जैसी स्टाइलिंग होती है.

नई तस्वीरों से क्या पता चला?

टाटा कर्व एसयूवी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें यह देखा जा सकता है कि इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स के बजाय अलग तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस एसयूवी में स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखा गया है, जिसमें चौकोर व्हील आर्च और स्पोर्टी प्रोफाइल देने के लिए साइड में मजबूत क्लैडिंग है. फ्रंट में फुल-विड्थ एलईडी डीआरएल, वर्टिकली फिटेड हेडलैंप और स्कल्प्टेड बोनट हैं. 

रियर में स्लिम टेल-लाइट्स हैं. हालांकि, लेटेस्ट स्पाई इमेज में रियर एलईडी स्ट्रिप दिखाई नहीं दे रही है. टाटा कर्व एसयूवी का इंटीरियर कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. इसमें नया, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा. माना जा रहा है कि स्पॉट किए गए मॉडल का परीक्षण नए टर्बो-पेट्रोल इंजन या सीएनजी पावरट्रेन के साथ किया जा रहा था. 

पावरट्रेन

टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आईसीई-पावर्ड मॉडल से पहले पेश किया जाएगा. टाटा कर्व एसयूवी कूप के पेट्रोल वर्जन में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. फिलहाल, इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं है.

Trending news