Tata Curvv EV: चीनी कार को कच्चा चबाने आज आ रही टाटा की स्टाइलिश CAR, जानिए गजब फीचर्स
Advertisement
trendingNow12372087

Tata Curvv EV: चीनी कार को कच्चा चबाने आज आ रही टाटा की स्टाइलिश CAR, जानिए गजब फीचर्स

Tata Curvv EV India Launch: Curvv EV आज यानी 7 अगस्त को लॉन्च होगी. इसकी टक्कर Citroen Basalt से होगी, जो जल्द ही बाजार में आएगी. इस कार के आते ही चीनी कार कंपनी BYD की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि इसकी कई EV कार भारत में मौजूद हैं.

 

Tata Curvv EV: चीनी कार को कच्चा चबाने आज आ रही टाटा की स्टाइलिश CAR, जानिए गजब फीचर्स

Tata Curvv EV Coupe SUV Launching Today: टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब कंपनी अपनी पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकलर्स के कारोबार को अलग करने जा रही है. कंपनी अब देश की पहली आम आदमी वाली कूपे एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम Tata Curvv है और इसे पहले इलेक्ट्रिक कार के रूप में आज उतारा जाएगा. बाद में कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल भी लाएगी. Curvv EV आज यानी 7 अगस्त को लॉन्च होगी. इसकी टक्कर Citroen Basalt से होगी, जो जल्द ही बाजार में आएगी. इस कार के आते ही चीनी कार कंपनी BYD की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि इसकी कई EV कार भारत में मौजूद हैं. आप सोच रहे होंगे कि Tata Curvv EV में क्या खास होगा. आइए जानते हैं...

Tata Curvv EV: Design

टाटा मोटर्स ने Curvv के साथ एक नया डिजाइन अपनाया है. Curvv का डिजाइन कूपे एसयूवी के अट्रैक्टिव लुक पर केंद्रित है. इसमें एक ढलान वाली छत है जो एक छोटी सी बूट में मिलती है, जिसमें पतला डिजाइन वाला कनेक्टेड टेल लैंप लगा है. बंपर में भी कई सारी लाइनें हैं जो Curvv के पिछले हिस्से को और भी आकर्षक बनाती हैं.

टाटा Curvv के आगे का हिस्सा Nexon जैसा दिखता है. इसका बोनट थोड़ा उठा हुआ है, जिससे यह और भी अच्छा दिखता है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL) के रूप में एक लाइट बार है। हेडलैंप नीचे की तरफ लगे हैं. कार के आगे के निचले हिस्से में एक चमकदार प्लेट लगी है जो इसे अलग लुक देती है. Curvv की लंबाई 4308 मिमी, चौड़ाई 1810 मिमी और ऊंचाई 1630 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2560 मिमी है और इसमें करीब 422 लीटर की जगह सामान रखने के लिए होगी. यह Hyundai Creta से लगभग 20 मिमी चौड़ी है लेकिन 22 मिमी छोटी है.

अंदर से कैसी दिखेग Tata Curvv EV

टाटा मोटर्स ने Curvv में कौन-कौन से फीचर्स होंगे, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ तस्वीरों और वीडियो में हमें कुछ खास फीचर्स दिखाए गए हैं. Curvv में पनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 एडास, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग और ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर जैसी सुविधाएं होंगी.

इसके अलावा, इस कार में और भी कई फीचर्स होंगे जो आमतौर पर मिड-साइज एसयूवी में मिलते हैं, जैसे स्टार्ट-स्टॉप बटन, बिना चाबी वाला दरवाजा खोलना, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल बटन और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल. Curvv का डैशबोर्ड Nexon जैसा ही है, जिससे लगता है कि टाटा ने इंटीरियर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है.

Tata Curvv EV: Specs

Curvv EV में दो तरह की बैटरी दी जाएगी, जैसा कि टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों में होता है. इसमें 50 किलोवाट की एक मोटर भी होगी, जिससे कार एक बार चार्ज करने पर करीब 450 से 500 किलोमीटर तक चल सकेगी. कंपनी बाद में इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल भी लाएगी, जिनमें टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन होंगे.

Tata Curvv EV: कितनी हो सकती है कीमत

Curvv EV की कीमत करीब 18 लाख रुपये (शोरूम कीमत) से शुरू हो सकती है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत करीब 24 लाख रुपये (शोरूम कीमत) तक जा सकती है। इस कार की टक्कर MG ZS EV, BYD Atto 3 से होगी.

Trending news