Auto Industry: लोगों ने इन कारों को खरीदना कर दिया बंद, ढूंढने से भी नहीं मिल रहे ग्राहक!
Advertisement
trendingNow11564818

Auto Industry: लोगों ने इन कारों को खरीदना कर दिया बंद, ढूंढने से भी नहीं मिल रहे ग्राहक!

Sedan Car: बीते कुछ समय के दौरान से एक तरफ एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ सेडान कारों का बाजार घट रहा है.

Auto Industry: लोगों ने इन कारों को खरीदना कर दिया बंद, ढूंढने से भी नहीं मिल रहे ग्राहक!

Sedan Car Sales: बीते कुछ समय के दौरान से एक तरफ एसयूवी कारों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ सेडान कारों का बाजार घट रहा है. मारुति सुजुकी डिजायर के अलावा कोई भी सेडान कार काफी समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पा रही है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों की लिस्ट में एकलौती सेडान कार डिजायर थी. हालांकि, डिजायर की बिक्री में भी सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जनवरी 2022 में इसकी कुल 14967 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में जनवरी 2023 में मात्र 11317 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में दसवें नंबर पर है. 

अगर सिर्फ सेडान कारों की बात की जाए तो यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान Honda Amaze रही, जिसकी जनवरी 2023 में कुल 5580 यूनिट बिकी हैं. ओवरऑल कारों देखें तो Honda Amaze बिक्री के मामले में 25वें नंबर पर है. यानी, टॉप-25 कारों में सिर्फ दो ही सेडान हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहकों के बीच सेडान कारें अपना आधार खो रही हैं.

जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी 25 कारें

Maruti Suzuki Alto- 18,418 यूनिट बिकीं
Maruti Suzuki WagonR- 18,398 यूनिट बिकीं
Maruti Suzuki Swift- 15,193 यूनिट बिकीं
Maruti Baleno- 16,357 यूनिट बिकीं
Tata Nexon- 15,567 यूनिट बिकीं
Hyundai Creta - 15,037 यूनिट बिकीं
Maruti Brezza - 14,359 यूनिट बिकीं
Tata Punch - 12,006 यूनिट बिकीं
Maruti Eeco - 11,709 यूनिट बिकीं
Maruti Dzire - 11,317 यूनिट बिकीं
Hyundai Venue - 10,738 यूनिट बिकीं
Kia Seltos - 10,470 यूनिट बिकीं
Maruti Ertiga - 9750 यूनिट बिकीं
Kia Sonet - 9261 यूनिट बिकीं
Tata Tiago - 9032 यूनिट बिकीं
Hyundai Grand i10 Nios - 8760 यूनिट बिकीं
Mahindra Scorpio - 8715 यूनिट बिकीं
Maruti Grand Vitara - 8662 यूनिट बिकीं
Mahindra Bolero - 8574 यूनिट बिकीं
Hyundai i20 - 8185 यूनिट बिकीं
Kia Carens  - 7900 यूनिट बिकीं
Maruti Ignis - 5842 यूनिट बिकीं
Mahindra XUV700 - 5787 यूनिट बिकीं
Tata Altroz 5675 - यूनिट बिकीं
Honda Amaze - 5580 यूनिट बिकीं

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news