Cheap Cars: 1 लाख रुपये से भी कम में Maruti की ये कारें खरीदने का मौका!
Advertisement
trendingNow11388251

Cheap Cars: 1 लाख रुपये से भी कम में Maruti की ये कारें खरीदने का मौका!

Used Cars: Maruti Wagon R LXI के लिए 75000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार गाजियाबाद में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है. 

Cheap Cars: 1 लाख रुपये से भी कम में Maruti की ये कारें खरीदने का मौका!  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Second Hand Cars: कार निर्माताओं के लिए साल 2022 बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा रहा है लेकिन ग्राहकों को कारों की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ा है. यानी, ग्राहकों का उन कारों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी है, जो साल 2021 में कम कीमत पर उपलब्ध थीं. इस साल की शुरुआत से ही कार निर्माता कंपनियां कारों की कीमतें बढ़ी रही हैं. अभी तक अलग-अलग कंपनियां कई-कई बार अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं. लेकिन, अगर आपको कम कीमत में कोई कार खरीदनी है, तो आपके पास पुरानी कार खरीदने का ऑप्शन है. हम आपके लिए कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो 1 लाख रुपये से भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने यह कारें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर को देखी हैं.

Maruti Wagon R LXI के लिए 75000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार गाजियाबाद में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है. कार 2008 मॉडल की है और अभी तक 88161 KM चल चुकी है. हालांकि, यह फिफ्थ ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है.

Maruti Alto LX के लिए 76000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार हरिद्वार में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी हरिद्वार का ही है. कार 2009 मॉडल की है और अभी तक 80439 KM चल चुकी है. यह सेकेंड ओनर कार है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

Maruti Alto STD के लिए 80000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार शिमला में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी शिमला का ही है. यह अभी तक 85283 KM चल चुकी है. कार 2009 मॉडल की है और इसमें भी पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है.

Maruti Alto LXI के लिए 85000 रुपये मांगे गए हैं. यह कार कोलकाता में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी कोलकाता का है. कार 2010 मॉडल की है और अभी तक सिर्फ 56702 KM चल चुकी है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news