Traffic Challan on Sunroof: अक्सर आप लोगों को चलती हुई गाड़ी से सनरूफ के बाहर निकलते हुए देख सकते हैं जो कि बेहद खतरनाक है. हालांकि अब ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उनका ₹10000 तक का चालान काट सकती है.
Trending Photos
Disadvantages of Sunroof: इन दिनों कारों में सनरूफ का फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है. यह आपकी गाड़ी को ज्यादा स्टाइलिश लुक तो देता ही है साथ ही आप खुलेपन का भी एहसास कर पाते हैं. हालांकि सनरूफ के सही इस्तेमाल के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. अक्सर आप लोगों को चलती हुई गाड़ी से सनरूफ के बाहर निकलते हुए देख सकते हैं जो कि बेहद खतरनाक है. हालांकि अब ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उनका ₹10000 तक का चालान काट सकती है.
पुलिस करेगी कार्रवाई
पिछले साल कोलकाता पुलिस ने एक अभियान के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की थी, जो सनरूफ के बाहर झांकते पाए गए. इसी तरह कई अन्य शहरों में भी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे चालान काटे हैं. नवंबर 2022 में मुंबई पुलिस ने भी चलती जीप कंपास के सनरूफ से झांकती एक महिला का भारी भरकम चालान काटा था. देश के अन्य शहरों में भी कार चलाते समय सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
कौन-सा नियम होता है लागू
यदि कोई व्यक्ति स्टंट करते समय सीसीटीवी या ट्रैफिक कैमरों में कैद हो जाता है, तो ट्रैफिक पुलिस मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (एफ) के तहत जुर्माना लगा सकती है. संशोधित एमवीए के अनुसार, मोटर चालकों पर धारा 184 (एफ) के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है यदि वे खतरनाक तरीके से कार में सफर करते हुए पाए जाते हैं. उल्लंघन करने वालों पर पहले अपराध के लिए 5,000 रुपये और बाद के उल्लंघन के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
कारों में सनरूफ का सही इस्तेमाल?
सनरूफ एक फीचर है जिसका इस्तेमाल आप अपनी कार में प्राकृतिक रोशनी को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. अगर आपकी कार में सनरूफ है, तो आप इसे खोलकर कार के अंदर ताजी हवा का मजा भी ले पाते हैं. सनरूफ के माध्यम से कार को तेजी से ठंडा किया जा सकता है. यदि आपकी कार धूप में खड़ी रही है, तो सनरूफ को थोड़ी देर खोलने से गर्म हवा जल्दी कार से बाहर निकल जाती है.
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा |
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च |