Advertisement
trendingPhotos2604652
photoDetails1hindi

माइलेज का बाप है ये पांच बाइक, 1 लीटर में पार करा देगी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे!

वैसे तो भारत में कई कंपनियों की बाइक बिकती है. लेकिन सभी माइलेज के मामले में ग्राहक को खुश नहीं कर पाती, ऐसे में हम आज आपके लिए पांच ऐसी बाइक लेकर आए हैं, जो सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है.

Bajaj Platina

1/5
Bajaj Platina

बजाज अपनी मजबूत बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है. बजाज की प्लेटिना 100 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है. इस बाइक में 102 सीसी का इंजन लगा है. ये बाइक बजाज की सिग्नेचर DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ आती है. बाइक 90 kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

 

Honda Shine

2/5
Honda Shine

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है होंडा की शाइन. होंडा शाइन ऑटो चोक सिस्टम  और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ आती है. इसमें 99.7 सीसी का इंजन लगा है, जो 7.61hp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 75kmpl माइलेज देने का दावा करती है.

 

TVS Sport

3/5
TVS Sport

109.7cc इंजन के साथ टीवीएस स्पोर्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इसे देश की तीसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल का खिताब मिला हुआ है. मार्केट में इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 70, 000 के करीब है. ये बाइक 75kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

 

Hero HF Deluxe

4/5
Hero HF Deluxe

हीरो की HF डीलक्स एक फेमस बाइक है. शहर से लेकर गांव तक इस बाइक का अपना एक अलग क्रेज है. इस बाइक में 97cc 'स्लॉपर' इंजन दिया गया है. ये बाइक भी 70kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

 

Hero HF100

5/5
Hero HF100

पांचवें नंबर पर भी हीरो की HF100 है, इसे भारत में सबसे सस्ती बाइक माना जाता है. इस बाइक में 97cc का इंजन मिलता है. इसमें हीरो का i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक नहीं दिया गया है. ये केवल किक-स्टार्टर के साथ आता है. इस बाइक का माइलेज भी 68kmpl है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़