Vehicle Sales: कारों की बिक्री में आया बड़ा उछाल, बाइक-स्कूटर भी बहुत बिके; SIAM ने जारी किए आंकड़े
Advertisement

Vehicle Sales: कारों की बिक्री में आया बड़ा उछाल, बाइक-स्कूटर भी बहुत बिके; SIAM ने जारी किए आंकड़े

Passenger Vehicle Sales: SIAM के अनुसार, अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,37,320 कारें डीलरों को भेजी हैं. पिछले साल समान अवधि (अप्रैल 2022) में यह आंकड़ा 1,21,995 यूनिट था.

Vehicle Sales: कारों की बिक्री में आया बड़ा उछाल, बाइक-स्कूटर भी बहुत बिके; SIAM ने जारी किए आंकड़े

Passenger Vehicle Sales In April: अप्रैल में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़ी है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अप्रैल के दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही. आंकड़ों के मुताबिक, थोक बिक्री अप्रैल 2022 में 2,93,303 यूनिट थी, जिसकी तुलना में अप्रैल 2023 में बिक्री बढ़कर 3,31,278 यूनिट हो गई. 

बता दें कि थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है. SIAM के अनुसार, अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया ने 1,37,320 कारें डीलरों को भेजी हैं. पिछले साल समान अवधि (अप्रैल 2022) में यह आंकड़ा 1,21,995 यूनिट था. इसी तरह हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में 49,701 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि (अप्रैल 2022) में 44,001 यूनिट थी. 

SIAM ने बताया कि समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 13,38,588 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,62,582 यूनिट थी. अप्रैल 2022 में मोटरसाइकिलों की थोक बिक्री 7,35,360 यूनिट थी, जो अप्रैल 2023 में बढ़कर 8,39,274 यूनिट पहुंच गई. वहीं, स्कूटरों की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में बढ़कर 4,64,389 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,88,442 यूनिट थी.

SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री किसी भी साल के अप्रैल महीने में हुई अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. वहीं, SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वक्त में अन्य कारकों के अलावा मानसून की अच्छी बारिश इस क्षेत्र में वृद्धि को बनाए रखने में मदद कर सकती है. 

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news