Cheapest SUV in India: मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx एसयूवी को लॉन्च कर दिया. हुंडई भी Hyundai Exter लाने की तैयारी में है. इस बीच निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.
Trending Photos
Nissan Magnite Geza Edition: भारत में सस्ती एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. अब इसमें कुछ नए ऑप्शन भी जुड़ गए हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx एसयूवी को लॉन्च कर दिया. हुंडई भी Hyundai Exter लाने की तैयारी में है. इस बीच निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे Nissan Magnite Geza स्पेशल एडिशन नाम दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले से ही शुरू हो गई थी. कंपनी का दावा है कि नया एडिशन जापानी थिएटर और शानदार म्यूजिकल थीम से प्रेरित है. कॉम्पैक्ट एसयूवी में सबसे बड़ा एडिशन नया ऑडियो और इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
ऐसे हैं फीचर्स
मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऐप्पल और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है. इसमें जेबीएल के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके साथ एक शार्क-फिन एंटीना, ऐप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग और गाइडेंस के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा भी है. इसके अलावा, कंपनी एक विकल्प के रूप में बेज रंग में सीट अपहोल्स्ट्री भी पेश करेगी. यह इंटीरियर को अधिक हवादार महसूस कराएगा.
मैग्नाइट को पावर देने वाला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम उत्पन्न करता है जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 98 बीएचपी और 160 एनएम उत्पन्न करता है. दोनों इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. टर्बोचार्ज्ड इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है.
फिलहाल निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 11.02 लाख रुपये तक जाती है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. मैग्नाइट का मुकाबला Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Citroen C3, Renault Kiger, Tata Nexon और आने वाली Hyundai Exter से है. निसान मैग्नाइट ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स
- हाई रिजॉल्यूशन 9 इंच टचस्क्रीन
- वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले
- प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स
- ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा
- एप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग
- शार्क फिन एंटीना
- प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री