Cheapest SUV in india: मारुति सुजुकी हाल ही में बलेनो पर आधारित क्रोसओवर एसयूवी Maruti Fronx लेकर आई है. टाटा पंच को भी शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है.
Trending Photos
Nissan Magnite Special Edition: देश में सस्ती एसयूवी के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं. मारुति सुजुकी हाल ही में बलेनो पर आधारित क्रोसओवर एसयूवी Maruti Fronx लेकर आई है. टाटा पंच को भी शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है. इसे मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) नाम दिया गया है. मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) स्पेशल एडिशन में प्रीमियम ऑडियो और इन्फोटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा. इस स्पेशल एडिशन को जापानी थिएटर और उनकी एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत की घोषणा 26 मई, 2023 को की जाएगी.
मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स
- हाई रिजॉल्यूशन 9 इंच टचस्क्रीन
- वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्ले
- प्रीमियम जेबीएल स्पीकर्स
- ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा
- एप-बेस्ड कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग
- शार्क फिन एंटीना
- प्रीमियम बीज कलर सीट अपहोल्स्ट्री
फीचर्स की एक लंबी लिस्ट
इसके अलावा कार में पहले से मिलने वाले फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा. इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्किंग गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री हो सकते हैं.
4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
निसान मैग्नाइट ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. निसान ने हाल ही में बीएस6 फेज 2 की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ मैग्नाइट को ज्यादा सुरक्षित बना दिया है. इनमें निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं:
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
- ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस)
- हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)