Mia Khalifa के पास हैं ये महंगी शानदार कारें, आपको भी आ सकती हैं पसंद!
Advertisement

Mia Khalifa के पास हैं ये महंगी शानदार कारें, आपको भी आ सकती हैं पसंद!

Mia Khalifa Car Collection: पूर्व एडल्ट स्टार रही मिया खलीफा का नाम काफी चर्चित है. वह एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग होंगे, जो उनके जीवन में रुचि रखते हैं.

Mia Khalifa के पास हैं ये महंगी शानदार कारें, आपको भी आ सकती हैं पसंद!

Mia Khalifa Cars: पूर्व एडल्ट स्टार रही मिया खलीफा का नाम काफी चर्चित है. वह एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग होंगे, जो उनके जीवन में रुचि रखते हैं. ऐसे लोगों के मन में उनके कार कलेक्शन के बारे में भी जानने की इच्छा होगी. इसीलिए, आज हम मिया खलीफा के कार कलेक्शन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. उनके पास कई महंगी-महंगी कारें हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिया खलीफा के पास Lexus ES है. भारत में इसकी प्राइस रेंज करीब 59,50,000 रुपये से लगभग 65,60,000 रुपये तक जाती है. Lexus ES में 2.5-लीटर 4 सिलेंडर इंजन आता है. यह इंजन 160 kW पावर और 202 NM टार्क का आउटपुट देता है. कार की टॉप स्पीड 180mph है.

मिया खलीफा के पास BMW M4 कार भी ह, जिसका प्राइस भारत में करीब 14,390,000 रुपये है. कार में 3.0 लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर एम-पावर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. यह इंजन 375 kW और 650 एनएम का आउटपुट देता है. कार की टॉप स्पीड 250 मील प्रति घंटा है.

उनके पास Jeep Wrangler कार भी है. भारत में इसकी कीमत लगभग 57.85 लाख रुपये से करीब 61.85 लाख रुपये है. कार में 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. यह इंजन 268PS/400Nm आउटपुट देता है. यह ऑफ-रोडर कार है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है.

वह Ferrari F12 Berlinetta की भी मालिक हैं. यह उनकी सबसे महंगी कारों में से एक है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. कार में 6.2 लीटर, सुपरचार्ड V12 इंजन मिलता है. यह इंजन 730.9bhp पावर और 690Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 340 mph है.

मिया खलीफा के पास Audi R8 Spyder कार भी है. भारत में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से भी अधिक होगी. हालांकि, फिलहाल इस मॉडल को भारत में नहीं बेचा जाता है. इसमें 5.0 लीटर का V10 पेट्रोल इंजन मिलता है. कार की टॉप स्पीड 330 kmph है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news