Mercedes-Maybach EQS SUV से उठा पर्दा, 600km देगी रेंज; अंदर का डिजाइन जीत लेगा दिल
Advertisement
trendingNow11659962

Mercedes-Maybach EQS SUV से उठा पर्दा, 600km देगी रेंज; अंदर का डिजाइन जीत लेगा दिल

Mercedes-Maybach: मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी से पर्दा उठ गया है, यह ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी ग्रिल से लेकर मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी पर ऐतिहासिक मेबैक डिजाइन एलिमेंट मिलते हैं.

Mercedes-Maybach EQS SUV से उठा पर्दा, 600km देगी रेंज; अंदर का डिजाइन जीत लेगा दिल

Mercedes-Maybach EQS SUV: मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी से पर्दा उठ गया है, यह ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसकी ग्रिल से लेकर मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी पर ऐतिहासिक मेबैक डिजाइन एलिमेंट मिलते हैं. यह जर्मन ऑटो दिग्गज की लग्जरी विंग (मेबैक) की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है. Mercedes-Maybach EQS 680 (मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680) को शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया है. इससे पहले 2021 में म्यूनिख ऑटो शो में मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया था. मर्सिडीज EQS 680 को अपनी फ्लैगशिप कार EQS 580 4MATIC से ऊपर पोजिशन करेगी, जो इस समय इलेक्ट्रिक SUV का सबसे पावरफुल वर्जन है.

मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (दोनों एक्सल पर एक-एक) 4MATIC AWD सेटअप मिलता है. इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 649 बीएचपी और 950 एनएम पावर आउटपुट देता है. यह अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है, इसकी टॉप स्पीड 130 मील प्रति घंटा (209 किमी प्रति घंटा) होगा. इसमें कई फास्ट-चार्जिंग ऑप्शंस होंगे और यह सिंगल फुल चार्ज पर 600 किमी की डब्ल्यूएलटीपी रेंज देने में सक्षम होगी.

मेबैक एसयूवी स्टैंडर्ड मर्सिडीज ईक्यूएस पर बेस्ड है लेकिन यह कई नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ उपब्ध होगी. इसमें लग्जरी भी ज्यादा मिलेगी. डिजाइन की बात करें तो बोनट पर मर्सिडीज थ्री-पॉइंट स्टार मिलेगा. इसका फ्रंट ब्लैक पैनल के साथ मिलेहा, जिसमें 3डी लुक में सिग्नेचर क्रोम-प्लेटेड स्लैट्स हैं. 

मेबैक ईक्यूएस एक्सक्लूसिव 21-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आएगी, इसमें 22-इंच व्हील्स ऑप्शनल होंगे. टेललाइट्स के लिए कंटीन्यूअस लाइट स्ट्रिप के साथ रियर में थोड़ा क्रोम ट्रीटमेंट भी दिया गया है. EQS 680 को एक्सटीरियर में डुअल-टोन पेंट स्कीम भी मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news