Mercedes AMG GT Black Series: भारत में लॉन्च हुई 5.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज, देश में आते ही बिक गईं सभी कारें
Advertisement
trendingNow11217926

Mercedes AMG GT Black Series: भारत में लॉन्च हुई 5.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज, देश में आते ही बिक गईं सभी कारें

Mercedes AMG GT Black Series Launched: मर्सिडीज-बेंज ने ऑल-न्यू मर्सिडीज-एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज़ भारत में लॉन्च कर दी है. यह AMG द्वारा बनाए गए सबसे पावरफुल एएमजी वी8 सीरीज इंजन से लैस है. जीटी ब्लैक सीरीज़ की कीमत 5.50 करोड़ रुपये (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है. 

लॉन्च हुई 5.50 करोड़ रुपये की मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज, देश में आते ही बिक गईं सभी कारें

Mercedes AMG GT Black Series Price, Features & Specifications: मर्सिडीज-बेंज ने ऑल-न्यू मर्सिडीज-एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज़ भारत में लॉन्च कर दी है. यह AMG द्वारा बनाए गए सबसे पावरफुल एएमजी वी8 सीरीज इंजन से लैस है. जीटी ब्लैक सीरीज़ की कीमत 5.50 करोड़ रुपये (ऑल इंडिया एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है. भारत में इसकी कुल 2 यूनिट्स इम्पोर्ट की जाएंगी, जो पहले ही बिक चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार की पहली यूनिट बेंगलुरू के जाने-माने बिजनेसमैन बूपेश रेड्डी ने ली है, जिनके पास पहले से ही शानदार कारों का बड़ा कलेक्शन हैं.

मर्सिडीज-एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज का इंजन

मर्सिडीज-एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज अब तक की सबसे शक्तिशाली मर्सिडीज-एएमजी कार है. इस Mercedes-AMG में टर्बोचार्ज्ड 4-लीटर V8 इंजन है, जो 6700 से 6900 rpm के बीच 720bhp पावर और 2000rpm से 6000rpm के बीच 800 Nm टार्क जनरेट कर सकता है. यह स्पोर्ट्स कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.2 सेकेंड में हासिल कर सकती है. वहीं, 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार को यह कार 9 सेकेंड से भी कम में हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स

कार में 7-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट DCT 7G डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसे खास तौर पर एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज के लिए अपडेट किया गया है. बता दें कि V8 इंजन बिकी एएमजी की कारों में इस्तेमाल किए गए इंजन का अपडेट वर्जन है क्योंकि यह क्रॉस-प्लेन यूनिट के बजाय रेसिंग-स्पेक फ्लैट-प्लेन क्रैंकशाफ्ट के साथ आता है, जो कम रोटेशनल स्पीड पर बेहतर स्मूदनेस और हाई टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें नए एग्जॉस्ट के साथ बड़ा इंटरकूलर और टर्बो भी मिलते हैं.

मर्सिडीज-एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज की अन्य खासियतें

Mercedes-AMG GT ब्लैक सीरीज़ का डिज़ाइन GT3 से प्रेरित है और बहुत ही अनोखा डिज़ाइन है. इसके अधिकांश बॉडी पैनल, जैसे फ्रंट स्प्लिटर, बोनट, साइड-व्यू मिरर, टेलगेट, साइड स्कर्ट, रूफ, रियर डिफ्यूज़र और रियर विंग कार्बन फाइबर से बने हैं. कार में एएमजी ट्रैक्शन कंट्रोल, एएमजी राइड कंट्रोल के साथ एएमजी कॉइल-ओवर सस्पेंशन एडेप्टिव एडजस्टेबल डंपिंग और एएमजी सिरेमिक हाई परफॉर्मेंस कंपाउंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, जो परफॉर्मेंस को और बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान

लाइव टीवी

Trending news