Maruti Swift: जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा है. लेकिन, बीते महीने कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट भी देखी गई है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Swift: जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का कितना दबदबा है. लेकिन, बीते महीने कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक की बिक्री में गिरावट भी देखी गई है. यह हैचबैक मारुति स्विफ्ट है. सालाना आधार पर जनवरी 2023 में स्विफ्ट की बिक्री घटी है. हालांकि, इसके बावजूद यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मारुति ने जनवरी 2023 में इसकी कुल 16440 यूनिट बेची हैं जबकि जनवरी 2022 में 19108 यूनिट बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर इसका बिक्री वॉल्यूम घटा है. बिक्री में करीब 14 प्रतिशत की गिरावट है.
जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारें
बीते महीने यानी जनवरी 2023 में मारुति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकी है. इसकी 21,411 यूनिट की बिक्री हुई है. इसके बाद बिक्री के मामले में Maruti WagonR (20,466 यूनिट बिकीं), Maruti Swift (16,440 यूनिट बिकीं), Maruti Baleno (16,357 यूनिट बिकीं), Tata Nexon (15,567 यूनिट बिकीं), Hyundai Creta (15,037 यूनिट बिकीं), Maruti Brezza (14,359 यूनिट बिकीं), Tata Punch (12,006 यूनिट बिकीं), Maruti Eeco (11,709 यूनिट बिकीं) और Maruti Dzire (11,317 यूनिट बिकीं) रही.
मारुति ला रही दो नई कारें
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. कंपनी ने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में दो नए प्रोडक्ट- मारुति फ्रॉंक्स और मारुति जिम्नी पेश किए थे. इन्हें जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल, इनकी बुकिंग जारी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे