लोगों को नहीं पसंद आ रही Maruti की ये नई SUV? बुकिंग करने को नहीं तैयार!
Advertisement

लोगों को नहीं पसंद आ रही Maruti की ये नई SUV? बुकिंग करने को नहीं तैयार!

Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में फ्रोंक्स क्रॉसओवर एसयूवी को शोकेस किया था, जिसकी बुकिंग 12 जनवरी 2023 से शुरू हो गई थी. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. फ्रोंक्स क्रॉसओवर का बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपये है. 

लोगों को नहीं पसंद आ रही Maruti की ये नई SUV? बुकिंग करने को नहीं तैयार!

Maruti Fronx: मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में फ्रोंक्स क्रॉसओवर एसयूवी को शोकेस किया था, जिसकी बुकिंग 12 जनवरी 2023 से शुरू हो गई थी. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. फ्रोंक्स क्रॉसओवर का बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपये है. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन (अधिकृत डीलरशिप से) बुक कराया जा सकता है लेकिन फिलहाल इसके लिए ग्राहकों से उतनी बेहतर प्रतिक्रिया मिलती नजर नहीं आ रही है, जिसकी उम्मीद थी. बीते करीब दो महीन से भी ज्यादा समय में इसे कुल 15,500 बुकिंग ही मिल पाई हैं.

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि 'मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को लगभग 15,500 बुकिंग मिली हैं.' फ्रोंक्स क्रॉसओवर अप्रैल 2023 में लॉन्च की जा सकती है. अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच से शुरू हो सकती है. 

Maruti Suzuki Fronx के बारे में
अगर देखा जाए तो नई फ्रोंक्स मूल रूप से बलेनो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है. इसे दो इंजन विकल्पों- 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp और 147.6Nm आउटपुट देगा जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp और 113Nm आउटपुट देगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड आएगा जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा.

SUV में छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, क्रॉसओवर को वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, Arkamys-tuned साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), कनेक्टेड कार तकनीक, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक AC, रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल सहित कई फीचर्स से लैस किया गया है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news