Maruti Suzuki के ग्राहकों को बड़ा झटका, जनवरी 2025 में 80,000 रुपये तक महंगी होंगी कारें
Advertisement
trendingNow12546705

Maruti Suzuki के ग्राहकों को बड़ा झटका, जनवरी 2025 में 80,000 रुपये तक महंगी होंगी कारें

मारुति सुजूकी को देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में ये बताया है की साल 2025 के शुरुआत से ही कार की दाम में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा.

Maruti Suzuki car price hike in january 2025 80 thousand rupees Alto K10 Grand Vitara Wagon R

Maruti Suzuki car price hike: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल कंपनी अपनी कार के दाम में इजाफा करने जा रही है. आपको बता दें कि मारुति ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है की जनवरी 2025 से सभी कारों की प्राइस में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. हालांकि मारुति की सभी कार की कीमतों में मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग तय किया जा सकता है. 

जानें Maruti क्यों बढ़ाने जा रही है दाम?

मारुती ने अपने प्रेस रिलीज में ये बताया है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस के दाम बढ़ने के कारण गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने भी कहा है की हमारी हमेशा कोशिश होती है की कार के प्राइस को कम से कम रखा जाए. ताकि ग्राहकों पर इसका प्रभाव कम पड़े साथ ही कंपनी की ओर से ये भी दावा किया गया है की इसका प्रभाव मार्केट पर भी पड़ सकता है. 

यहां देखें मारुति की सबसे सस्ती कार कितनी महंगी होगी

दरअसल मारुति की K10 भारतीयों  की सबसे पसंदीदा कार में से एक है. इस गाड़ी का (एक्स शोरूम) कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होता है. कंपनी के हिसाब से अगर इस कार में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसके प्राइस में लगभग 16 हजार का इजाफा देखने को मिल सकता है. हालांकि Alto K10 के टॉप मॉडल गाड़ी की कीमत 5.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. लेकिन जनवरी 2025 में इस कार का प्राइस 4% वृद्धी के साथ 6.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकता है.

Trending news