Maruti Brezza Vs Rivals: भारत में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोगों के बीच एसयूवी काफी पॉपुलर हो रही हैं. इसीलिए, इनकी बिक्री में वृद्धि हो रही है. हालांकि, फुल साइज एसयूवी की बिक्री के मुकाबले सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Maruti Brezza Vs Rivals Price: भारत में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोगों के बीच एसयूवी काफी पॉपुलर हो रही हैं. इसीलिए, इनकी बिक्री में वृद्धि हो रही है. हालांकि, फुल साइज एसयूवी की बिक्री के मुकाबले सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. देश में बिकने वाली सबसे ज्यादा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट जैसी सब-4 मीटर कॉन्टैक्ट एसयूवी शामिल है. अगर आप इनमें से कोई भी एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप अपना बजट तय कर लें कि आखिर आपके बजट में कौन सी गाड़ी फिट होगी. आज हम आपको इन एसयूवी की प्राइस रेंज के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि इनकी कीमत कितने लाख रुपये से शुरू होती है और कितने लाख रुपये तक जाती है.
Maruti Brezza और Hyundai Venue की कीमत
नई Maruti Brezza की कीमत 799000 रुपये से शुरू होकर 1380000 रुपये तक जाती है. इसके कुल 7 वेरिएंट हैं. कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है. यह सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. वहीं, हुंडई वेन्यू की बात करें तो इसकी कीमत 753,100 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1,247,000 रुपये तक जाती है. इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.
Tata Nexon और Kia Sonet की कीमत
Tata Nexon (पेट्रोल) के बेस वेरिएंट की कीमत 759900 रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1199900 रुपये तक जाती है. वहीं, Tata Nexon (डीजल) की कीमत 989900 रुपये से लेकर 1329900 रुपये तक जाती है. वहीं, किआ सोनेट की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 12.59 लाख रुपये तक जाती है. इसमें भी तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर