Best Selling SUV: अगस्त 2023 में Maruti Brezza सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू है.
Trending Photos
Best Selling SUV In India: कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए जरूरी है कि उसकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बने. Maruti Brezza ऐसी ही एसयूवी है. इसे गांव हो, कस्बा हो या फिर शहर हो, सभी जगह काफी पसंद किया जा रहा है. अगस्त 2023 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, इसकी कुल 14,572 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके साथ ही यह एसयूवी बिक्री चार्ट में टॉप पर रही. बता दें कि Brezza पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में आती है. इसकी प्राइस रेंज 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.
मारुति ब्रेजा का माइलेज
-- ब्रेजा एमटी- 20.15 KMPL
-- ब्रेजा एटी- 19.8 KMPL
-- सीएनजी एमटी - 25.51 KMPL
मारुति ब्रेजा का इंजन और ट्रांसमिशन
ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है. यह 101 पीएस/136एनएम जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. सीएनजी पर पावर आउटपुट 88 पीएस/121.5एनएम रह जाता है. यह रेगुलर पेट्रोल मॉडल से कम है. यहां यह भी ध्यान देना है कि सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है.
मारुति ब्रेजा के फीचर्स
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, चार स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट सहित कई फीचर्स आते हैं. इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
बिक्री के मामले में टॉप-5 एसयूवी (अगस्त 2023)
-- Maruti Brezza- 14,572 यूनिट्स बिकीं
-- Tata Punch- 14,523 यूनिट्स बिकीं
-- Hyundai Creta- 13,832 यूनिट्स बिकीं
-- Maruti Fronx- 12,164 यूनिट्स बिकीं
-- Maruti Grand Vitara- 11,818 यूनिट्स बिकीं