New Mahindra Thar: कई ग्राहक महिंद्रा थार को पसंद तो करते हैं लेकिन महंगी कीमत होने के चलते इसे खरीद नहीं पाते. ऐसे ग्राहकों के लिए महिंद्रा खुशखबरी लेकर आई. कंपनी महिंद्रा Thar SUV का एक सस्ता वर्जन लॉन्च करने वाली है. हाल ही में थार के इस नए मॉडल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है.
Trending Photos
Mahindra Thar New Model: महिंद्रा थार (Mahindra Thar) देश की एक पॉपुलर एसयूवी कार है. ऑफ रोडिंग पसंद करने वाले ग्राहक इस गाड़ी को जमकर खरीदते हैं. नए अवतार में आने के बाद से इस एसयूवी पर लंबी वेटिंग भी चल रही है. थार की कीमत 13.58 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कई ग्राहक महिंद्रा थार को पसंद तो करते हैं लेकिन महंगी कीमत होने के चलते इसे खरीद नहीं पाते. ऐसे ग्राहकों के लिए महिंद्रा खुशखबरी लेकर आई. कंपनी महिंद्रा Thar SUV का एक सस्ता वर्जन लॉन्च करने वाली है. हाल ही में थार के इस नए मॉडल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है.
तस्वीरों से पता चलता है कि इस थार में 4 व्हील ड्राइव का लीवर नहीं दिया गया. यानी यह इस एसयूवी का 2 व्हील ड्राइव (2WD) वर्जन होगा. इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. थार 2 व्हील ड्राइव वर्जन अब महिंद्रा के डीलरशिप यार्ड पहुंचना शुरू हो गया है, जिससे पुष्टि होती है कि यह कार जल्दी मार्केट में आने वाली है.
इस किफायती थार में फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा नहीं होगी. यह सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो XU300 में भी पाया जाता है. यह इंजन 116 बीएचपी और 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. यह पावर के मामले में 4WD वर्जन से कम हेगा.
थार 2WD इस एसयूवी का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट होगा. कम पावरफुल इंजन और चार-पहिया ड्राइव सिस्टम ना होने के चलते इसकी कीमत काफी आक्रामक रूप से निर्धारित की जा सकती है. महिंद्रा ने थार 2WD के सेंटर कंसोल में स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और लॉक/अनलॉक बटन जोड़ा है. बाकी फीचर्स समान रहने की उम्मीद है. लुक्स के मामले में भी, 4WD मॉडल के जैसी ही दिखती है. बस इसमें '4x4' बैजिंग नहीं होगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं