Bhairavnath Temple Kedarnath Video: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है. केदारनाथ मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित श्री भैरव मंदिर परिसर में एक युवक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए युवक मंदिर परिसर में जूते पहने घूम रहा है. इस दौरान उसने मूर्तियों से भी छेड़छाड़ की. जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह शख्स कौन है. जिनके वीडियो हो रहा वायरल.
Trending Photos
Kedarnath news today in Hindi: केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आइए जानते हैं कि आखिर वो शख्स कौन है, जिसका वीडियो हो रहा वायरल.
बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद धाम में लोगों का जाना वर्जित होता है. ऐसे में केदारनाथ धाम के रक्षक कहे जाने वाले भुकुंट भैरव मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स जूते पहनकर मूर्तियों से छेड़छाड़ करता है, फिर मूर्तियों के आसपास कुछ टटोलने लगता है. काफी देर तक वहीं रहने के बाद व्यक्ति वहां से कुछ उठाकर चलते बनता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
सबसे पहले आप भी देखें वह वीडियो:-
केदारनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़, श्री भैरव मंदिर में जूते पहन कर घुसा युवक #KedarnathDham #Uttarakhand @theanupamajha pic.twitter.com/3YVVCtIhPy
— Zee News (@ZeeNews) December 19, 2024
अब जानते हैं आखिर कौन है वह शख्स, जिसका वीडियो हो रहा वायरल?
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ओर से भी इस मामले को लेकर नाराज़गी व्यक्त की गयी जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल वीडियो की जांच शुरू की. जिला पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह वीडियो थोड़ा पुराना पाया गया.पता चला है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी एक कंपनी का मजदूर है. इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर आरोपी संबंधित कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
कब का है वीडियो:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है. केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति कौन है और वहां कैसे पहुंचा, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संबंध में केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यधिकारी योगेंद्र सिंह को भी अवगत कराया गया है.
पुलिस का क्या है कहना?
रुद्रप्रयाग पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोनप्रयाग कोतवाली में सज्जन कुमार, उसे काम पर रखने वाले ठेकेदार तथा संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह पता चलने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 व 331 (धार्मिक भावनायें आहत करने, जबरन घुसना) के तहत सज्जन कुमार, संबंधित ठेकेदार और कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुालिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.