Mahindra Price Hike: अगर आपको लगता है कि Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो, XUV700 या थार होगी तो आप गलत हैं. दरअसल, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो है. बीते अगस्त महीने में महिंद्रा ने बोलेरो की 8,246 यूनिट्स बेची हैं.
Trending Photos
Mahindra Bolero Price Hike: महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमतों को बढ़ा दिया है. बोलेरो की कीमत में अधिकतम 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि बोलेरो नियो की कीमत में 20,500 रुपये तक की अधिकतम बढ़ोतरी हुई है. इस कीमत बढ़ोतरी से बोलेरो का B4 वेरिएंट 20,701 रुपये महंगा हो गया है जबकि इसका B6 (O) वेरिएंट 22,000 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, दूसरी ओर बोलेरो नियो का N4 वेरिएंट 18,800 रुपये महंगा हो गया जबकि N10 और N10 (O) वेरिएंट क्रमशः 21,007 रुपये और 20,502 रुपये महंगा हो गया है. इसके साथ ही, अब बोलेरो की शुरूआती कीमत 9,53,401 लाख रुपये हो गई है, जो टॉप मॉडल के लिए 10.48 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, बोलेरो नियो की शुरूआती कीमत 9.48 लाख रुपये हो गई है, जो टॉप मॉडल के लिए 11.21 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है बोलेरो
अगर आपको लगता है कि Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो, XUV700 या थार होगी तो आप गलत हैं. दरअसल, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो है. बीते अगस्त महीने में महिंद्रा ने बोलेरो की 8,246 यूनिट्स बेची हैं जबकि अगस्त 2021 में बोलेरो की 3,218 यूनिट्स बिकी थीं. इससे पता चलता है कि सालाना आधार पर बोलेरो की बिक्री में 156 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.
वहीं, अगस्त 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 7,056 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,606 यूनिट्स के मुकाबले 171 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा, महिंद्रा XUV700 की अगस्त 2022 में 6,010 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, कंपनी के पास XUV700 के बहुत ऑर्डर हैं लेकिन वह गाड़ियों की डिलीवरी नहीं कर पा रही ह. XUV700 पर करीब 16 महीने तक की वेटिंग है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर