Scorpio की दीवानगी खत्म नहीं हो रही! Mahindra की सेल 60% बढ़ी, Hyundai ने बेची 58,000 गाड़ियां
Advertisement
trendingNow11420466

Scorpio की दीवानगी खत्म नहीं हो रही! Mahindra की सेल 60% बढ़ी, Hyundai ने बेची 58,000 गाड़ियां

Car Sales in October 2022: मारुति सुजुकी ने अपनी कुल बिक्री में 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं देश की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

 

Scorpio की दीवानगी खत्म नहीं हो रही! Mahindra की सेल 60% बढ़ी, Hyundai ने बेची 58,000 गाड़ियां

Auto sale in October: अक्टूबर महीने में हुई गाड़ियों की बिक्री के नतीजे आने लग गए हैं. जहां मारुति सुजुकी ने अपनी कुल बिक्री में 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं देश की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 32,298 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 20,130 यूनिट्स ही बेची थीं.  

कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान एसयूवी कारों का रहा है.  महिंद्रा ने हाल ही में अपनी स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक गाड़ियों को बाजार में उतारा है. इन दोनों ही कारों को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट (व्हीकल डिविजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘त्योहार में अच्छी मांग से पिछले महीने हमारी बिक्री में ग्रोथ जारी रही." स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा की बोलेरो को भी ग्राहक खूब पसंद करते हैं. 

Hyundai की बिक्री 33 फीसदी बढ़ी
वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की ने भी अक्टूबर 2022 में कुल बिक्री में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने 58,006 यूनिट्स बेची हैं. कंपनी ने बयान में बताया कि हुंडई ने अक्टूबर 2021 में डीलरों को 43,556 यूनिट्स भेजी थीं. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री पिछले महीने 30 प्रतिशत बढ़कर 48,001 यूनिट्स हो गयी. वहीं इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 प्रतिशत बढ़कर 10,005 यूनिट्स हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,535 यूनिट्स था. क्रेटा एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रहती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news