Kia Seltos: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. बिक्री के मामले में इसके बाद किआ सेल्टोस रहती है.
Trending Photos
Kia Seltos Price & Features: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. बिक्री के मामले में इसके बाद किआ सेल्टोस रहती है. ऐसे में अगर आपको Hyundai Creta पसंद नहीं है तो आप Kia Seltos के बारे में विचार कर सकते हैं. किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा की सबसे करीबी प्रतिद्वंदी है. हाल ही में किआ ने सेल्टोस को ज्यादा सेफ बनाने के उद्देश्य से इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से देने शुरू कर दिए हैं. यानी, इसके बेस वेरिएंट में भी अब 6 एयरबैग मिलते हैं.
कीमत और वेरिएंट
किया सेल्टोस की कीमत 10.49 लाख रुपये से 18.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एसयूवी दो लाइनअप- टेक लाइन (एचटी) और जीटी लाइन में उपलब्ध है. टेक लाइन लाइनअप में पांच वेरिएंट एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस आते हैं जबकि जीटी लाइन में दो वेरिएंट्स- जीटीएक्स (ओ) और जीटीएक्स प्लस आते हैं. इसमें नया एक्स-लाइन वेरिएंट भी शामिल किया गया है, जो जीटीएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें 5 यात्री बैठ सकते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन
हुंडई क्रेटा की तरह ही किआ सेल्टोस भी 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) इंजन ऑप्शन आते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स ऑफर (वेरिएंट के आधार पर) किए जाते हैं.
किया सेल्टोस माइलेज-
-- डीजल मैनुअल: 20.8 KM
-- डीजल ऑटोमेटिक: 17.8 KM
-- पेट्रोल मैनुअल: 16.8 KM
-- पेट्रोल ऑटोमेटिक: 16.8 KM
किआ सेल्टोस के फीचर्स
किआ सेल्टोस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं. इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) भी मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर