Upcoming Bike: ध्यान दें! इस तारीख को लॉन्च होगी ये सस्ती धांसू बाइक, सिर्फ इतनी हो सकती है कीमत
Advertisement
trendingNow11350304

Upcoming Bike: ध्यान दें! इस तारीख को लॉन्च होगी ये सस्ती धांसू बाइक, सिर्फ इतनी हो सकती है कीमत

Kawasaki W175: जापानी बाइक निर्माता कावासाकी की रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल कावासाकी डब्लू175 (Kawasaki W175) 25 सितंबर 2022 को लॉन्च होगी. कावासाकी W800 के बाद, यह देश में कंपनी की W लाइनअप की दूसरी पेशकश होगी.

Upcoming Bike: ध्यान दें! इस तारीख को लॉन्च होगी ये सस्ती धांसू बाइक, सिर्फ इतनी हो सकती है कीमत

Kawasaki W175 Launch Date: जापानी बाइक निर्माता कावासाकी की रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल कावासाकी डब्लू175 (Kawasaki W175) 25 सितंबर 2022 को लॉन्च होगी. कावासाकी W800 के बाद, यह देश में कंपनी की W लाइनअप की दूसरी पेशकश होगी. W175 एक मेड-इन-इंडिया मॉडल होगा, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. बाजार में इसका सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रॉनिन इसका इनडायरेक्ट कॉम्पिटिशन हो सकती है.

कावासाकी W175 में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आएगा. यह 7,500rpm पर 13bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.2Nm का टार्क जनरेट करेगा. चेन-ड्राइव सिस्टम के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा. बाइक का वजन 135kgs है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है. इसकी सीट की ऊंचाई 790mm है. नई कावासाकी रेट्रो बाइक डबल क्रैडल फ्रेम और स्टील चेसिस के साथ आएगी. इसका व्हीलबेस 1320 मिमी का होगा.

नई W175 की लंबाई 2006mm, चौड़ाई 802mm और ऊंचाई 1052mm है. यह 12-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आएगी. Kawasaki W175 में आगे  टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं. बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा. इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलेंगे. इसमें 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स मिलेंगे.

बाइक में हैलोजन राउंड हेडलैंप, ओल्ड-स्कूल रियर व्यू मिरर्स, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप्स जैसे डिजाइन एलिमेंट इसके रेट्रो लुक को बढ़ाते हैं. इसमें रिब्ड सैडल और स्पोक व्हील्स हैं. बाइक में न्यूनतम बॉडी ग्राफिक्स और पैनल हैं. इसमें एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर और एनालॉग ट्रिप मीटर मिलेगा. यह दो रंग विकल्प- एबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड में आएगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news