Eva Solar Electric Car: ना पेट्रोल का खर्चा, ना CNG की टेंशन, आ गया भारत का पहला सोलर इलेक्ट्रिक कार; जानें खासियत!
Advertisement
trendingNow12610542

Eva Solar Electric Car: ना पेट्रोल का खर्चा, ना CNG की टेंशन, आ गया भारत का पहला सोलर इलेक्ट्रिक कार; जानें खासियत!

Eva Solar Electric Car: भारत की पहली इलेक्ट्रिक सोलर कार की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप कुछ पैसे देकर इस कार को बुक कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में. 

Eva Solar Electric Car: ना पेट्रोल का खर्चा, ना CNG की टेंशन, आ गया भारत का पहला सोलर इलेक्ट्रिक कार; जानें खासियत!

Eva Solar Electric Car: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियां को लांच किया है. इस इवेंट्स में कई अलग-अलग डिजाइन और बजट की गाड़ी देखने को मिली. लेकिन इन सभी के बीच एक कार जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही. वह है Solar Electric Car Eva. ये भारत की पहली सोलर कार है. इस कार की कीमत करीब 3.25 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस बताई जा रही है. 

वेरिएंट्स
Solar Electric Car Eva जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि ये एक सोलर कार है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है. इसे भारत की पहली इलेक्ट्रिक सोलर कार बताया जा रहा है. इस कार को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लांच किया गया है. ये 9 kWh, 12 kWh और 18 kWh श्रेणी में मिल जाएगी. कार की एक्स शोरूम प्राइस 3.25 लाख है, लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 6 लाख रुपये रखी गई है. 

प्री बुकिंग
इस कार को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये देने होंगे और गाड़ी आपके नाम पर रिजर्व हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक इस कार की डिलीवरी आपको 2026 में मिलेगी. इस कार में एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी और तीन साल की फ्री व्हीकल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

खासियत
Eva कार एक टू-सीटर कार है. इसे सड़कों के ट्रैफिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कॉम्पैक्ट होने की वजह से ये भीड़-भाड़ वाली जगह पर भी आसानी से निकल जाएगी. कार को एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस कार में लैपटॉप चार्जर, लिक्विड बैटरी कूलिंग, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, एपल कारप्ले TM और एंड्रॉइड ऑटो TM जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

स्पीड
इस कार की मैक्सिमम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि ये 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की फास्ट स्पीड पकड़ सकती है. इस कार की छत पर लगा ऑप्शनल सोलर रूफ 3,000 किलोमीटर तक चार्जिंग भी ऑफर करने की ताकत रखता है. 

 

Trending news