Best SUV Car: नए अवतार में आकर इस SUV ने कर दिया कमाल, 134% बढ़ गई सेल, कीमत ₹7.5 लाख
Advertisement
trendingNow11348165

Best SUV Car: नए अवतार में आकर इस SUV ने कर दिया कमाल, 134% बढ़ गई सेल, कीमत ₹7.5 लाख

SUV sales in August 2022: हुंडई वेन्यू एसयूवी को इसी साल नए अवतार में लाया गया है. खास बात है कि नए लुक और फीचर्स में लॉन्च करने का सीधा असर गाड़ी की बिक्री पर दिखने लगा है. इस गाड़ी ने बीते महीने बिक्री में 134 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

 

Best SUV Car: नए अवतार में आकर इस SUV ने कर दिया कमाल, 134% बढ़ गई सेल, कीमत ₹7.5 लाख

Hyundai venue SUV: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट इस सेगमेंट के कुछ पॉपुलर नाम है. हुंडई वेन्यू एसयूवी को इसी साल नए अवतार में लाया गया है. खास बात है कि नए लुक और फीचर्स में लॉन्च करने का सीधा असर गाड़ी की बिक्री पर दिखने लगा है. इस गाड़ी ने बीते महीने बिक्री में 134 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. खास बात है कि कार का बेस मॉडल 8 लाख रुपये से भी कम में मिल जाता है. इसमें आपको पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है. 

134% बढ़ गई सेल
अगस्त 2021 में हुंडई वेन्यू की 11,240 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल अगस्त में बेची गईं 8,377 यूनिट्स के मुकाबले 134 फीसदी की ग्रोथ है. हालांकि इससे एक महीने पहले जुलाई 2022 में हुई 12000 यूनिट्स के मुकाबले बिक्री में मामूली गिरावट भी है. 

नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को हाल में बाजार में लाया गया है. इसमें अपडेटेड फ्रंट फेस, नए फीचर्स, अपडेटेड अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं. 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की कीमत बेस ई वेरिएंट के लिए 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. हुंडई वेन्यू कुल छह वेरिएंट- ई, एस, एस +, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स (ओ) में बेची जाती है. 

Hyundai Venue में पहले की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन हैं: 83PS/114Nm 1.2-लीटर पेट्रोल (5-स्पीड MT), 120PS/172Nm 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT) और 100PS/240Nm 1.5- लीटर डीजल (6-स्पीड एमटी). 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news