Hyundai TVS Partnership: Auto Expo 2025 के दौरान दो नए कॉन्सेप्ट वाहनों को Hyundai और TVS ने मिलकर लोगों के सामने पेश किया. इस दोनों व्हीकल्स को Micro Mobility Vehicle के तौर पर पेश किया गया है, जिसे आने वाले वक्त में लांच किया जाएगा.
Trending Photos
Hyundai TVS Partnership: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारत की दो पहिया वाहन निर्माता TVS के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के बाद दोनों ने मिलकर इस ऑटो एक्सपो में Micro Mobility Vehicle के तौर पर दो कॉन्सेप्ट वाहनों को लोगों के सामने पेश किया है. इस बारे में दोनों कंपनियों के ग्रुप स्ट्रैटजी अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए इस वाहन की खासियत के बारे में बताया. आईए जानते हैं क्या है इस Micro Mobility Vehicle की खासियत?
हुंडई ने किया डिजाइन
इन दोनों कंपनियों ने एक तीन पहिया और एक चार पहियों वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को ऑटो एक्सपो में पेश किया है. इस वाहन को E4W Concept और E3W Concept के नाम से जाना जाएगा. इन वाहनों में चौड़ी विंडशील्ड का इस्तेमाल किया गया है. इन वाहनों की सबसे खास बात ये है कि इसका डिजाइन हुंडई ने तैयार किया है, वहीं इसे टीवीएस ने बनाया है.
#WATCH | Delhi: Hyundai Motor Company (Hyundai Motor) unveiled concept models of advanced electric three-wheeler and micro four-wheeler at Bharat Mobility Global Expo 2025. Together with TVS Motor Company Ltd. (TVS Motor), Hyundai Motor is exploring contributions to the last-mile… pic.twitter.com/6gKn6leZCc
— ANI (@ANI) January 20, 2025
टीवीएस मोटर्स का बयान
इस मौके पर टीवीएस के ग्रुप स्ट्रैटजी के अध्यक्ष शरद मिश्रा ने कहा कि "शहर की भाग दौड़ को देखते हुए भविष्य में हम आम जनता के लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आ रहे हैं. हमें हुंडई के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. हम हुंडई के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के माइक्रो-मोबिलिटी समाधान विकसित करने में कामयाब होंगे." उन्होंने आगे कहा कि "हम एक साथ मिलकर डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता में नए मानक स्थापित करेंगे. "
हुंडई मोटर का बयान
हुंडई मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष सांगयुप ली ने कहा कि "हुंडई मोटर एक ग्राहक-केंद्रित ब्रांड है, और भारत में लोगों की देखभाल करना हमारा पहला मिशन है. इस प्रतिबद्धता ने हमें भारत के अनूठे वातावरण के अनुरूप माइक्रो-मोबिलिटी समाधान डिज़ाइन करने के लिए प्रेरित किया है, विचारशील डिज़ाइन के माध्यम से गतिशीलता के अनुभवों को बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित थ्री-व्हीलर को फिर से तैयार किया है.