8 लाख की गाड़ी सड़क पर उतरते ही कैसे हो जाती है 11 लाख की, जानें टैक्स का पूरा समीकरण?
Advertisement
trendingNow12608942

8 लाख की गाड़ी सड़क पर उतरते ही कैसे हो जाती है 11 लाख की, जानें टैक्स का पूरा समीकरण?

Tax on Car​: आपको अक्सर टीवी और न्यूजपेपर में एक नार्मल कार की कीमत 8-10 लाख के बीच देखने को मिलती है, लेकिन जब आप उसे खरीदने के लिए किसी डीलर के पास जाते हैं तो वह 8 लाख की कार 11-12 लाख रूपये की हो जाती है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि वह बाकी के 3-4 लाख रुपये कहां जा रहे हैं?

8 लाख की गाड़ी सड़क पर उतरते ही कैसे हो जाती है 11 लाख की, जानें टैक्स का पूरा समीकरण?

Tax on Car: भारत में कार खरीदना मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है. कार खरीदने के लिए लोगों को सालों की जमा पूंजी निकालनी पड़ती है. आम तौर पर आपको एक नार्मल कार की कीमत 8-10 लाख रुपये बताई जाती है, लेकिन जब आप इसे खरीदने जाते हैं तो आपकी जेब से 8 लाख की जगह 11-12 लाख रुपये निकाल लिए जाते हैं. उन पैसों में जीएसटी, रोड टैक्स, सेस, इंश्योरेंस शामिल होता है, जिसके बारे में आपको शोरूम जाकर पता चलता है.  ऐसे में कार खरीदने से पहले आपको इन सभी चीजों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. आईए जानते हैं. 

GST
सबसे पहले बात कार में लगने वाले GST के बारे में. हम सभी जानते हैं कि लक्सरी वस्तुओं, जैसे कि सिगरेट, पान मसाला, महंगे वाहन, और कुछ सेवाओं पर 28% तक जीएसटी दर लगता है. इसलिए आप जो कार खरीदते हैं उसपर भी 28 फीसद जीएसटी लगता है. मतलब अगर आप 8 लाख की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसमें 2,24,000 रुपये जीएसटी देना होगा. 

CESS
इसके बाद बारी आती है कार में लगने वाली सेस (CESS) की जो कि 1 फीसद होता है. 8 लाख की गाड़ी पर 8000 रुपये सेस लगता है. 

INSURANCE
फिर गाड़ी़ का इंश्योरेंस भी तो कराना है, इंश्योरेंस के लिए आपको 45000 रुपये देना होगा और उस 45 हजार पर आपको 18% GST यानी 8100 रुपये और जमा करना पड़ता है. यानी कुल मिलाकर आपको सिर्फ इंश्योरेंस के नाम पर 53100 रुपये चुकाना पड़ेगा. 

Road Tax
अब बारी आती है सड़क पर गाड़ी चलाने का टैक्स मतलब रोड टैक्स. रोड टैक्स के नाम पर आपको 52000 रुपये चुकाना पड़ता है.  

इन सारी चीजों को जोड़ दिया जाए तो आपको तकरीबन 3 लाख 40 हजार रुपये सिर्फ टैक्स के नाम पर चुकाना पड़ता है. इसका मतलब आपको 8 लाख की गाड़ी के लिए कुल 11.40 लाख रुपये चुकाना पड़ता है. इसके मुताबिक एक गाड़ी की कीमत का 36% आपको सिर्फ टैक्स देना पड़ता है. इसलिए गाड़ी लेने से पहले हजार बार सोच लें. ऐसा ना हो कि समाज की नजरों में अच्छा बनने के लिए बाकि सारी चीजों को त्यागकर आप अपनी सारी जमा-पूंजी एक गाड़ी पर लगा दें. 

Car Base Price- 8 Lakh
GST- 2,24,000 (28%) 
CESS- 8000 (1%)
Road Tax-52000
Insurance- 45000+18% GST 8100= 53100

Total Tax 3.40 Lakh
Car On Road Price- 11.40 Lakh  

Approx 36% Extra on Base Price 

 

Trending news