Highest Ground Clearance SUVs: पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बेस्ट होंगी ये कारें, लाजवाब है ग्राउंड क्लीयरेंस
Advertisement
trendingNow11211589

Highest Ground Clearance SUVs: पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बेस्ट होंगी ये कारें, लाजवाब है ग्राउंड क्लीयरेंस

Highest Ground Clearance SUVs In India: पहाड़ों की यात्रा ज्यादातर लोगों को पसंद होती है, इसका एक अलग ही आनंद होता है. बड़ी संख्या में लोग अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर जाकर शांति से कुछ समय जीने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं.

पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बेस्ट होंगी ये कारें, लाजवाब है ग्राउंड क्लीयरेंस

SUVs With Highest Ground Clearance: पहाड़ों की यात्रा ज्यादातर लोगों को पसंद होती है, इसका एक अलग ही आनंद होता है. बड़ी संख्या में लोग अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर जाकर शांति से कुछ समय जीने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं. अब अगर इस सफर पर लोगों के पास एक शानदार और दमदार कार हो तो इसका मजा और भी बढ़ जाता है. अब जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के पास कोई ऐसी कार हो, जो उसकी पहाड़ों की यात्रा को ज्यादा मजेदार बना दे. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि कोई व्यक्ति इस तरह की कार खरीदना चाहे और उसे न मिले. 

ये भी पढ़ें : इस स्कूटर की कीमत में खरीद सकते हैं 2 नई Royal Enfield बाइक, जानें किन फीचर्स से है लैस

हालांकि, जरूरी यह है कि आपको पता होना चाहिए कि पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए कैसी कार ज्यादा बेहतर रहेगी. दरअसल, पहाड़ों पर चलने के लिए या कहें कि ऑफ-रोडिंग के लिए वो कारें ज्यादा बेहतर होती हैं, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है. ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होगा तो पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर कार की निचली सतह जमीन पर नहीं टकराएगी और आपकी यात्रा अच्छी होगी. अगर ग्राउंड क्लीयरेंस कम होगा, तो कार नीचे से जमीन पर टकरा सकती है. 

सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें

  • फोर्स गोरखा ग्राउंड क्लीयरेंस- 205 मिमी
  • रेनो डस्टर ग्राउंड क्लीयरेंस- 205 मिमी
  • टाटा नेक्सन ग्राउंड क्लीयरेंस- 209 मिमी
  • निसान किक्स ग्राउंड क्लीयरेंस- 210 मिमी
  • किआ सोनेट ग्राउंड क्लीयरेंस- 211 मिमी
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर ग्राउंड क्लीयरेंस- 221 मिमी
  • महिंद्रा थार ग्राउंड क्लीयरेंस- 226 मिमी
  • इसुजु डी-मैक्स एमयू-एक्स ग्राउंड क्लीयरेंस- 230 मिमी
  • महिंद्रा अल्टुरस जी4 ग्राउंड क्लीयरेंस- 244 मिमी

ये भी पढ़ें : इस SUV को मिलकर तैयार कर रहे दो दिग्गज वाहन निर्माता, मुकाबले का बैंड बजा देगी ये कार

हमने इन कारों का सिर्फ उदाहरण दिया है, बाजार में और भी कई अन्य विकल्प मौजूद हैं, आप उन्हें भी तलाश सकते हैं लेकिन आपको बस ध्यान इसी बात का रखना है कि ऑफ-रोडिंग के लिए सिर्फ उन्हीं कारों को चुनें, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा हो और इंजन दमदार हो.

लाइव टीवी

Trending news