स्कूटी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो पहले एक नजर डालें इस खबर पर... सब कुछ हो जाएगा क्लीयर!
Advertisement
trendingNow12608722

स्कूटी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो पहले एक नजर डालें इस खबर पर... सब कुछ हो जाएगा क्लीयर!

Hero Destini 125 Vs Suzuki Access 125:  इस खबर में हम Hero की नई Destini 125 और  Suzuki Access 125 स्‍कूटर की कीमत से लेकर माइलेज और पॉवर सभी चीजों की बात करेंगे. आईए जानते हैं. 

स्कूटी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो पहले एक नजर डालें इस खबर पर... सब कुछ हो जाएगा क्लीयर!

Hero Destini 125 Vs Suzuki Access 125: भारत में 125 सीसी के कई स्कूटर्स मौजूद हैं, जो अपने आप को सबसे बेस्ट बताने में कोई कमी नहीं छोड़ते. ऐसे में आप कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आपके लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट होगा. इसलिए हम आज आपको दो ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बजट और क्वालिटी में काफी बेहतर हैं. हम बात कर रहे हैं Hero के नए Destini 125 और  Suzuki Access 125 स्‍कूटर की.

इंजन
हीरो की Destini में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन मौजूद है, जो 9bhp और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Access 125 में 124 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है. जो 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. 

हीरो की Destini में जबरदस्त माइलेज के लिए फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को एड किया गया है. इसके साथ-साथ इसमें सीवीटी तकनीक और ड्राई सेंटीफ्यूगल क्‍लच जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

फीचर्स
Hero Destini 125 में एलईडी डीआरएल, एलईडी डीआरएल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 2 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिस्‍टेंस टू एंपटी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, इल्‍यूमिनेटिड स्‍टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्‍ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 19 लीटर के बूट स्‍पेस जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें 190 एमएम फ्रंट डिस्‍क ब्रेक शामिल है. 

वहीं Suzuki Access 125 की बात करें तो इसमें ड्रम और डिस्‍क ब्रेक के ऑप्शन मिल जाते हैं. स्कूटर के टायर फ्रंट में 12 और रियर में 10 इंच के मिल जाते हैं. इन सब के अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट्स, ब्‍लूटूथ इनेबल्‍ड डिजिटल कंसोल,  साइड स्‍टैंड इंटरलॉक, ईको ड्राइव इल्‍यू‍मिनेशन यूएसबी सॉकेट, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच, स्‍टोरेज के लिए फ्रंट रैक, ड्यूल लगेज हुक, 21.8 लीटर का अंडर सीट स्‍टोरेज, सेंट्रल लॉक सिस्‍टम, और वोल्‍टेज मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

माइलेज
माइलेज की बात करें तो हीरो कंपनी के मुताबिक Hero Destini 125 एक लीटर में 59 किलोमीटर का माइलेज देती है, वहीं Suzuki Access 125 एक लीटर में 47 किलोमीटर का माइलेज देती है. 

कीमत
हीरो Destini 125 की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 80450 रुपये है, और इसके टॉप मॉडल्स की कीमत  90300 रुपये है. वहीं Suzuki Access 125 की एक्‍स शोरुम कीमत 80700 रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 91800 रुपये है. 

 

Trending news