Happy New Year 2023: अगले महीने आ रही 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक को मिल गई बुकिंग 20 हजार
Advertisement
trendingNow11485162

Happy New Year 2023: अगले महीने आ रही 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक को मिल गई बुकिंग 20 हजार

Affordable Electric Cars: साल 2022 में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च देखने के बाद 2023 में भी कई नए मॉडल्स आने वाले हैं. इसकी शुरुआत जनवरी महीने से ही हो जाएगी. अकेले जनवरी में 3 इलेक्ट्रिक हैचबैक ग्राहकों के बीच होंगी. 

Happy New Year 2023: अगले महीने आ रही 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक को मिल गई बुकिंग 20 हजार

Upcoming Electric Hatchback Car in 2023: भारत में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं. अधिकतर कंपनियों का फोकस फिलहाल सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने पर है. भारतीय मार्केट में 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में काफी स्कोप है. साल 2022 में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च देखने के बाद 2023 में भी कई नए मॉडल्स आने वाले हैं. इसकी शुरुआत जनवरी महीने से ही हो जाएगी. अकेले जनवरी में 3 इलेक्ट्रिक हैचबैक ग्राहकों के बीच होंगी. यहां हम इन तीनों किफायती इलेक्ट्रिक कारों (Affordable Electric Cars) की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में टियागो ईवी को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. हालांकि इसकी डिलिवरी अगले महीने से शुरू होने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक है. Tata Tiago EV दो बैटरी ऑप्शन में आती है. यह फुल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा करती है. खास बात है कि टियागो ईवी को अब तक 20 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं. 

2. MG Air EV
एमजी अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को भारत में लाने जा रही है. इसे ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. यह इंडोनेशिया में मौजूद Wuling Air EV पर आधारित इलेक्ट्रिक कार होगी. इसकी लंबाई 2.9 मीटर और व्हीलबेस 2.01 मीटर का है. इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, 150 किमी की वास्तविक रेंज और 25 kWh बैटरी पैक मिलेगा. 

3. Citroen eC3
Citroen ने इस साल अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक C3 लॉन्च की थी. अब भारत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है. कंपनी ने हाल ही में बताया कि इस किफायती इलेक्ट्रिक कार का नाम Citroen eC3 होगा. यह eCMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. माना जा रहा है कि इसकी ड्राइविंग रेंज करीब 300 किमी हो सकती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news