Tata Punch के हाल बिगाड़ने आ रही ये सस्ती कार, फीचर्स ऐसे कि आपको हो जाएगा प्यार
Advertisement
trendingNow11639885

Tata Punch के हाल बिगाड़ने आ रही ये सस्ती कार, फीचर्स ऐसे कि आपको हो जाएगा प्यार

Tata Punch Rival: टाटा पंच मार्केट में अपनी जगह बना चुकी है. इसकी टक्कर Citroen C3 के साथ रहती है, जो कंपनी की पहली मास मार्केट कार है. कंपनी जल्द ही इसका 'शाइन' वेरिएंट लाने वाली है, जो काफी फीचर लोडेड होगा. 

Tata Punch के हाल बिगाड़ने आ रही ये सस्ती कार, फीचर्स ऐसे कि आपको हो जाएगा प्यार

Citroen C3 Shine Variant: टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी टक्कर Citroen C3 के साथ रहती है, जो कंपनी की पहली मास मार्केट कार है. Citroen C3 वर्तमान में दो वेरिएंट्स - लाइव और फील में आती है. जहां लाइव वेरिएंट की कीमत 6.16 लाख रुपये है, वहीं फील वेरिएंट की कीमत 7.38 लाख रुपये (1.2L NA) और 8.25 लाख रुपये (1.2L टर्बो पेट्रोल) है. अब एक ताज़ा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इसका 'शाइन' वेरिएंट लाने वाली है. नए वेरिएंट को टॉप-ऑफ़-द-लाइन रखा जाएगा और फील ट्रिम के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है.

कैसे होंगे C3 Shine के फीचर्स
C3 शाइन वेरिएंट में कई एक्स्ट्रा फीचर्स, जैसे- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, स्टार्ट/स्टॉप बटन, डिफॉगर और रियर वाइपर और वॉशर दिए जाएंगे. यह लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और अलॉय व्हील के साथ भी आ सकता है.

इसके अलावा शाइन ट्रिम में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर होंगे.

इंजन और पावर
Citroen C3 शाइन वेरिएंट में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए होंगे. नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 82bhp की पावर और 115Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 110bhp की पावर और 190Nm का टार्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है.

कंपनी C3 हैचबैक के साथ 10 कलर ऑप्शन ऑफर करती है जिसमें पोलर व्हाइट, ज़ेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे, स्टील ग्रे, ज़ेस्टी ऑरेंज के साथ स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे के साथ पोलर व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे के साथ स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे के साथ ज़ेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे शामिल हैं. इसका मुकाबला Tata Punch और Maruti Ignis से लेकर Nissan Magnite और Renault Kiger तक कई कारों के साथ रहता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news