Citroen Cars: तमाम कार निर्माता कंपनियां पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी थीं कि वह नए साल यानी 2023 की शुरुआत में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली है. अब कीमतों को बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
Trending Photos
Citroen Cars Price Hike: तमाम कार निर्माता कंपनियां पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी थीं कि वह नए साल यानी 2023 की शुरुआत में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली है. अब कीमतों को बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है. फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपने सी3 हैचबैक और सी5 एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है. इस साल अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली सिट्रोएन पहली कंपनी है. हालांकि, आने वाले दिनों में अन्य कई कार निर्माता कंपमियां भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली हैं.
सिट्रोएन सी3 की कीमत बढ़ी
कार निर्माता ने सिट्रोएन सी3 की कीमतों में 10 हजार रुपये का इजाफा किया है, इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत में समान रूप से 10,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. जब से यह हैचबैक लॉन्च हुई है, तब से अभी तक इसकी कीमत दो बार बढ़ाई जा चुकी है. यह इसकी कीमत में दूसरी बढ़ोतरी है. कीमतें बढ़ने के बाद अब सिट्रोएन सी3 की नई कीमतें 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये तक जाती हैं, जो पहले 5.88 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये तक जाती थीं.
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की कीमत बढ़ी
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एक प्रीमियम मिड साइज एसयूवी है, जिसकी कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. फेसलिफ्टेड सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत पिछले वर्जन की तुलना में लगभग 3 लाख रुपये ज्यादा रखी गई थी. अब इसकी कीमत 37.17 लाख रुपये हो गई है. बता दें कि फेसलिफ्टेड सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में 2-लीटर डीजल इंजन ऑफर किया जाता है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में भी मिलता था. यह इंजन 177 पीएस पावर और 400 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं