Citroen C3 Aircross: फ्रांस की कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) के लिए भारतीय बाजार अभी नया है. यह अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है. धीरे धीरे सिट्रॉएन अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है. हाल ही में सिट्रॉएन ने सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) लॉन्च की थी, जो एक एसयूवी है.
Trending Photos
Citroen C3 Aircross Cons: फ्रांस की कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) के लिए भारतीय बाजार अभी नया है. यह अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है. धीरे धीरे सिट्रॉएन अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है. हाल ही में सिट्रॉएन ने सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) लॉन्च की थी, जो एक एसयूवी है. यह 5-सीटर और 7-सीटर सीटर लेआउट में आती है. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर जैसी कॉन्पैक्ट एसयूवी से है. लेकिन, प्राइस कंट्रोल करने के चक्कर में कंपनी ने कई जगह पर ऐसी कॉस्ट-कटिंग की है, जो साफ नजर आती है. इसी कारण बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो C3 Aircross में छोड़ दिए गए हैं जबकि इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में आते हैं. चलिए, आपको ऐसे 10 फीचर्स बताते हैं, जो इसमें नहीं मिलते हैं.
नहीं मिलते ये 10 फीचर्से
इतनी ही नहीं, इन 10 फीचर्स के अलावा भी कई चीजें हैं, जो लोगों को निराश कर सकती हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल भी नहीं मिलता है जबकि यह एक ऐसा फीचर है, जो हाईवे पर बहुत काम आता है. लेकिन, C3 एयरक्रॉस में यह फीचर भी नहीं दिया गया है जबकि सेगमेंट की अधिकांश कारों में यह मिलता है. MG Astor में तो अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मिल जाता है, जो सामान्य क्रूज कंट्रोल से ज्यादा एडवांस होता है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स