Car Sales: इन दो कार कंपनियों के आगे सब हुए फेल, एक महीने में बिक गईं लाखों गाड़ियां
Advertisement

Car Sales: इन दो कार कंपनियों के आगे सब हुए फेल, एक महीने में बिक गईं लाखों गाड़ियां

Car Sales in November 2022: नवंबर महीने में गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है. बीते महीने भारत में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. नवंबर, 2022 में 2,76,231 यूनिट्स यात्री वाहन बिके हैं. 

Car Sales: इन दो कार कंपनियों के आगे सब हुए फेल, एक महीने में बिक गईं लाखों गाड़ियां

Best Selling Car Brands: नवंबर महीने में गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है. बीते महीने भारत में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. नवंबर, 2022 में 2,76,231 यूनिट्स यात्री वाहन बिके हैं. मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, जहां मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1.32 लाख से ज्यादा की बिक्री की, वहीं इस दौरान हुंडई ने 48,002 यूनिट्स बेचीं. 

आपके बता दें कि मारुति सुजुकी और हुंडई दोनों ने पिछले साल नवंबर में क्रमश: 1.09 लाख यूनिट और 37,001 यूनिट बेचीं थीं. SIAM ने जानकारी देते हुए कहा कि यूटिलिटी वाहनों और कारों, दोनों की मजबूत मांग के चलते यह ग्रोथ देखी गई है. नवंबर, 2021 में डीलरों को 2,15,626 यात्री वाहनों की आपूर्ति करायी गयी थी. वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 32 प्रतिशत बढ़कर 1,38,780 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 यूनिट्स रही थी. इसी तरह, यात्री कारों की आपूर्ति भी इस दौरान 29 प्रतिशत बढ़कर 1,30,142 यूनिट्स हो गई.  हालांकि वैन की बिक्री पिछले महीने घटकर 7,309 यूनिट्स रह गई. नवंबर 2021 में 9,629 वैन बिकी थीं. 

टू-व्हीलर की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी
पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 12,36,190 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 यूनिट्स थी. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7,88,893 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 यूनिट्स थी. इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री बढ़कर 4,12,832 यूनिट्स और कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 45,664 यूनिट्स हो गई. 

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ''उपभोक्ता और व्यावसायिक धारणा के सकारात्मक रहने का पता पिछले महीने की बिक्री से चलता है जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छी रही है.'' वहीं सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन खंड ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news