Car Winter Tips: बारिश के मौसम में कार को जंग लगने से तो सभी बचाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी है कि जंग सिर्फ बरसात के मौसम में नहीं सर्दियों में भी लगता है. ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे अपनाकर आप अपनी गाड़ी की लाइफ बढ़ा सकते हैं.
Trending Photos
Car Rusting in Winter: किसी भी मिडिल क्लास फैमिली के लिए कार खरीदना एक बड़े सपने जैसे होता है. एक शख्स अपनी सालों की बचत से एक कार तो खरीद लेता है, लेकिन फिर उसकी देखभाल में लापरवाही बरतने लगता है. ऐसे में जो सबसे बड़ी परेशानी की बात सामने आती है, वह है कार में लगने वाला जंग. जी हां कार में जंग बारिश के साथ-साथ सर्दियों में भी लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी गाड़ी को सर्दियों के मौसम में जंग लगने से बचा सकते हैं.
पार्किंग
सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को खुले पार्क में ना लगाएं. खुले पार्क में गाड़ी लगाने से उसके ऊपर पानी जमा हो जाता है. पानी की वजह से आपकी गाड़ी में रस्टिंग शुरू हो जाती है. इसलिए गाड़ी को हमेशा कवर्ड पार्किंग में ही पार्क करें.
स्क्रैच
अक्सर गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर कभी ना कभी आपकी गाड़ी किसी दूसरे गाड़ी या फिर किसी चीज से टकरा जाती है. ऐसे में आपकी गाड़ी में कुछ स्क्रैच पड़ जाते हैं, जिसे आप नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके गाड़ी की सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर गाड़ी के किसी भी हिस्से में स्क्रैच पड़ गया हो तो उसे फौरन ठीक करवाएं. क्योंकि स्क्रैच वाले हिस्से में जंग जल्दी लगता है.
साफ-सफाई
गाड़ी को साफ-सुथरा रखना अच्छी बात है, लेकिन अगर आप सर्दियों के मौसम में गाड़ी को बार-बार पानी से धोते हैं, तो ये भी जंग का कारण बनती है. गाड़ी को साफ करने के लिए हमेशा किसी स्प्रे का इस्तेमाल करें और फौरन उसे कपड़े से साफ कर दें. ऐसे करने से आप कार के साथ-साथ पानी को बर्बाद होने से भी बचा लेंगे.