रेसिंग का रखते हैं शौक तो आज ही बुक करें BMW S 1000 RR, मिलेगी सेकेंड में 100 की स्पीड!
Advertisement
trendingNow12606476

रेसिंग का रखते हैं शौक तो आज ही बुक करें BMW S 1000 RR, मिलेगी सेकेंड में 100 की स्पीड!

BMW S 1000 RR: रेसिंग का शौक रखने वालों के लिए बीएमडब्लू ने लांच की BMW S 1000 RR बाइक. इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2025 में लांच किया गया है. 1000 सीसी की जबरदस्त इंजन के साथ इस बाइक में है कई जबरदस्त फीचर्स.. देखें 

रेसिंग का रखते हैं शौक तो आज ही बुक करें BMW S 1000 RR, मिलेगी सेकेंड में 100 की स्पीड!

BMW S 1000 RR Launched: BMW Motorrad ने अपनी परफॉरमेंस-ओरिएंटेड बाइक S 1000 RR को ऑटो एक्सपो 2025 में लांच कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत का भी खुलासा किया है. कंपनी के मुताबिक इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 21.10 लाख रुपये है. कंपनी ने बाइक की डिजाइन से लेकर पावर तक सब कुछ बदल दिया है. इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कंपनी बुक करने वालों ग्राहकों को अप्रैल 2025 से बाइक की डिलीवरी करेगी. 

फीचर्स और रंग
बाइक में ट्विन-हेडलैंप सेटअप वाला कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया गया है, जो उसे काफी आकर्षित बनाता है. इसमें एक हाई विंडस्क्रीन, साइड विंगलेट्स और लोअर ट्रिपल क्लैंप को मिक्सअप मिल जाता है. इस बाइक को तीन रंगों में लांच किया गया है, ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ब्लूस्टोन मेटैलिक और लाइट व्हाइट सॉलिड. 

इंजन
BMW S 1000 RR में 999 सीसी का इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन लगा है, जो 13,750 rpm पर 210 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें  छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें पावर यूनिट बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के फीचर्स दिए गए है. इन सब के अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम लॉन्च कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल, पिट लेन टाइमर जैसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं. 

टॉप स्पीड 
कंपनी का दावा है कि BMW S 1000 RR 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. हालांकि इसका टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे दर्ज किया गया है. 

सीईओ का बयान 
ऑटो एक्सपो में BMW S 1000 RR की लांचिंग को लेकर BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा कि "नई BMW S 1000 RR अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत रखने और अपने ग्राहकों का भरोसा बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि ये बाइक रेसिंग के दीवानों को एक अलग एहसास दिलाएगा."

 

Trending news