7 Seater Car: हम आपके लिए ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो माइलेज के मामले में भी शानदार हो और जिसमें आप पूरे परिवार के साथ ट्रैवल कर सकें. इस लिस्ट की सभी गाड़ियां 7 सीटर हैं. यानी सबसे ज्यादा माइलेज वाली 7 सीटर गाड़ियां
Trending Photos
Best Mileage 7-Seater Cars: कार खरीदना हर परिवार का सपना होता है लेकिन हम कार खरीदने से पहले उसके माइलेज के बारे में सोचने लगते है. ग्राहक डरते हैं कि कहीं खराब माइलेज की गाड़ी न ले आए, जिससे हम पेट्रोल का खर्च उठा न पाएं. लेकिन आपको इसकी चिंता की आवश्यकता नहीं है. हम आपके लिए ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो माइलेज के मामले में भी शानदार हो और जिसमें आप पूरे परिवार के साथ ट्रैवल कर सकें. इस लिस्ट की सभी गाड़ियां 7 सीटर हैं. यानी सबसे ज्यादा माइलेज वाली 7 सीटर गाड़ियां
1. Maruti Ertiga
मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103PS और 137Nm बनाने) मिलती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में सीएनजी किट का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ इंजन 88PS पावर और 121.5Nm टॉर्क आउटपुट देता है. इस गाड़ी की कीमत 8.41 लाख से शुरू होकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है.
माइलेज - 20.5kmpl मैनुअल ट्रांसमिशन, 20.3kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 26.1km/kg सीएनजी
2. Kia Carens
किआ कैरेंस को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जो 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम, 6-स्पीड मैनुअल), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम, 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीसीटी) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम, 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक) हैं. इस एमपीवी में तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं.
माइलेज - पेट्रोल मैनुअल (21.3 kmpl), टर्बो पेट्रोल मैनुअल (16.2 kmpl), डीजल मैनुअल (21.3 kmpl)
3. Maruti Suzuki XL6
मारुति XL6 एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) के साथ आती है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है. इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस गाड़ी की कीमत 11.29 लाख से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है.
माइलेज - मैनुअल में 20.97kmpl, ऑटोमैटिक में 20.27kmpl
4. Renault Triber
यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है. इसकी कीमत 5.92 लाख से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक जाती है. ट्राइबर में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के गियरबॉक्स हैं.
माइलेज - मैनुअल में 20.0 kmpl, ऑटोमैटिक में 18.2 kmpl
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर