Best Car Accessories: वैसे तो आप जो चाहें वो कार एक्सेसरीज खरीद सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी एक्सेसरीज हैं, जिन्हें आपको कार के साथ जरूर रखना चाहिए.
Trending Photos
Top Car Accessories: कार खरीदने के साथ ही आपको कुछ कार एक्सेसरीज की भी जरूरत पड़ सकती है. कई तरह की कार एक्सेसरीज आती हैं, जिनमें से कुछ जरूरी इस्तेमाल करने योग्य होती हैं और कुछ कार को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए होती हैं. वैसे तो आप जो चाहें वो कार एक्सेसरीज खरीद सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी एक्सेसरीज हैं, जिन्हें आपको कार के साथ जरूर रखना चाहिए. चलिए, ऐसी ही 5 कार एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं. यह सभी 1 हजार रुपये से कम में ही आ जाएगी.
टायर पंक्चर रिपेयर किट
यह बहुत जरूरी एसेसरी है, जो टायर पंक्चर होने की स्थिति में बहुत काम आती है. अक्सर खराब रोड कंडीशन में टायर पंक्चर हो जाते हैं और अगर पास में कोई पंक्चर सही करने वाला ना हो तो परेशानी हो सकती है. ऐसे में टायर पंक्चर रिपेयर किट से आप खुद पंक्चर सही कर सकते हैं.
जंपर केबल
मान लीजिए आप कभी कार की लाइट्स को ऑन करके भूल गए तो हो सकता है कि कार अगले दिन स्टार्ट ना हो क्योंकि उसकी बैटरी खत्म हो गई होगी. ऐसी स्थिति में जंपर केबल बहुत काम आती है. आप इसकी मदद से पास खड़ी दूसरी कार की बैटरी से अपनी कार की बैटरी में करंट दे सकते हैं और कार स्टार्ट कर सकते हैं.
सीट साइड गैप ऑर्गेनाइज़र
सीट साइड गैप ऑर्गेनाइज़र आगे की दोनों सीटों के बीच में फिट होते हैं. यह ज्यादा जगह नहीं घेरते हैं. इसमें आप छोटे-मोटे आइटम जैसे- मोबाइल फोन, वॉलेट, कार्ड और चश्में आदि रख सकते हैं. यह ऑर्गेनाइज़र लैदर में भी आते हैं, जो काफी सही लगते हैं.
फास्ट 12 वोल्ट सॉकेट चार्जर
यह कारों के लिए बेहद काम की एसेसरी है. ज्यादातर कारें (पुरानी समेत) में 12 वोल्ट सॉकेट आता है, जिसमें आप फास्ट 12 वोल्ट सॉकेट चार्जर लगा सकते हैं और फोन, टेबलेट या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को चार्ज कर सकते हैं. यह यूएसबी चार्जर के तौर पर इस्तेमाल होगा.
कार परफ्यूम
कार में अच्छी खुशबू किसे पसंद नहीं होती? मार्केट में कई कार परफ्यूम आते हैं. आप कोई भी पसंद कर सकते हैं और अपनी कार में रख सकते हैं. इससे आपकी कार का केबिन महकने लगेगा.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स