Trending Photos
Venus Transit in Leo 2022: सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. सूर्य इस समय स्वराशि सिंह में हैं. शुक्र ग्रह भी 31 अगस्त 2022 को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इससे सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति होगी. शुक्र, सिंह राशि में 23 दिन रहेंगे और सूर्य 15 सितंबर तक रहेंगे. इस तरह 31 अगस्त से 15 सितंबर तक सूर्य और शुक्र की युति सभी 12 राशियों पर असर डालेगी. इनमें से 5 राशियों पर इसका असर नकारात्मक होगा. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य-शुक्र की युति मुश्किलें बढ़ाएगी.
मिथुन: मिथुन राशि वालों को सूर्य-शुक्र की युति करियर और आर्थिक स्थिति में मुश्किलें लेकर आएगी. खर्चे बढ़ेंगे. वर्कप्लेस में लोग काम की सराहना करेंगे लेकिन मनमुताबिक तरक्की न मिलने से परेशान रहेंगे. छोटे भाई-बहन आर्थिक मदद मांग सकते हैं, उनकी मदद करने की कोशिश करें. वरना परिजन नाराज हो सकते हैं.
कर्क: कर्क राशि वालों के लिए सूर्य-शुक्र की युति खर्चों में वृद्धि करेगा. बजट बनाकर चलें वरना परेशान हो सकते हैं. गले से संबंधित समस्या हो सकती है. तला-भुना न खाएं. कोई नुकसान होने की आशंका है. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या: कन्या राशि वालों को ये 15 दिन बहुत संभलकर रहें. खासतौर पर निवेश न करें. नुकसान हो सकता है. बेवजह के खर्चे परेशान करेंगे. रिश्तों में खटास आ सकती है. बहुत सोच-समझकर मामले निपटाएं. लव लाइफ में भी उथल-पुथल मच सकती है.
मकर: मकर राशि वालों को जीवन के कई क्षेत्रों में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत करेंगे लेकिन फल नहीं मिलेगा. हिम्मत न हारें, धैर्य रखें. कोई बुरी खबर विचलित कर सकती है. विरोधी सक्रिय रहेंगे.
मीन: मीन राशि वालों के लिए सूर्य-शुक्र की युति करियर में मुश्किलें ला सकती है. करियर से जुड़ा कोई फैसला इस समय में न लें. वरना नुकसान हो सकता है. कामकाज में मुश्किलें आ सकती हैं. विवाहित लोगों के ससुराल वालों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)