Vastu Shastra: इस जगह रखें धन रखने की तिजोरी या अलमारी, आर्थिक तंगी होगी दूर
Advertisement
trendingNow11888510

Vastu Shastra: इस जगह रखें धन रखने की तिजोरी या अलमारी, आर्थिक तंगी होगी दूर

Top 10 Vastu Tips for Home: विभिन्न समस्याओं से घेर रखा है. आर्थिक तंगी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. बनते कार्य बिगड़ने लगते हैं. हो सकता है कि इन सबके पीछे की वजह घर का वास्तु दोष हो.

 

वास्तु टिप्स

Vastu Tips for Positive Energy in Home: घर में खुशहाली चाहिए तो जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखा जाए. घर का वास्तु ठीक हो तो किसी भी तरह की दिक्कत उसे छू भी नहीं पाती है. ऐसी जगह हमेशा मां लक्ष्मी वास करती हैं और धन-धान्य से घर को भर देती हैं. आज के लेख में वास्तु के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको करने से धन लाभ के योग बनते हैं और खुशहाली के द्वार खुलते हैं.

तिजोरी

घर में आर्थिक तंगी बने रहती है तो तिजोरी या पैसे रखने की अलमारी या अन्य जगह को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए, जिससे कि तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा खुले. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कत दूर होती है.

सफाई

घर अस्त-व्यस्त होने या गंदा होने से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं. उनका ऐसे घर में वास नहीं रहता है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो घर को हमेशा साफ-सुथरा और व्यस्थित रखें. ऐसा करने से धन लाभ होता है.

जल निकासी

घर से जल निकासी का ध्यान भी वास्तु के हिसाब से रखें, वरना घर की सुख-समृद्धि भी चली जाती है. ऐसे में घर से जल निकासी के रास्ते को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. वहीं, पानी की टंकी घर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम में रखें.

रंग

घर बनाते समय इंसान अपने मनपसंदीदा रंगों का इ्स्तेमाल करता है. हालांकि, कई बार ये रंग वास्तु के हिसाब से सही न होने की वजह से नकारात्मक ऊर्जा लाने लगते हैं. ऐसे में रंगों का चुनाव करते समय हमेशा वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. कमरे के पूर्व दिशा में हल्के नीले रंग का प्रयोग करें. वहीं, उत्तर दिशा में हरा, पश्चिम दिशा में नीला और दक्षिण दिशा में लाल रंग का चुनाव करना चाहिए.

खिड़की-दरवाजे

घर के दरवाजे और खिड़कियां काफी अहम हिस्सा होते हैं. आजकल फैशन की वजह से कई लोग मार्डन दरवाजे और खिड़कियां तो बना लेते हैं, मगर वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दरवाजे या खिड़कियों को हमेशा साफ रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर आगमन करती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news